Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा को उनके अनुयायी हनुमान जी के अवतार मानते हैं. उन्हें असाधारण आध्यात्मिक शक्तियों, करुणा और ज्ञान के लिए जाना जाता है. उन्होंने भगवान, प्रेम और ध्यान से जुड़े कई उपदेश दिये थे. जिनको अमल में लाने पर व्यक्ति की जिंदगी निस्संदेह बदल जाएगी. उनकी बताए गए मार्ग पर चलने से व्यक्ति एक दिन जरूर सफल होता है. ऐसे में जो भी माता-पिता अपने बच्चे की उज्ज्वल भविष्य की की कामना करते हैं, उन्हें नीम करोली बाबा की कुछ बातों को जरूर सिखानी चाहिए, क्योंकि ये बातें करियर में सफलता दिलाने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: ऐसे लोगों के पास कभी नहीं टिकता धन, जीवन में छाई रहती है दरिद्रता
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: सफलता की ऊंचाई पर पहुंचना है, तो गांठ बांध लें नीम करोली बाबा की ये बातें
सुबह जल्दी उठने की आदत
नीम करोली बाबा कहते थे कि बच्चों में रोजाना सुबह जल्दी उठने के साथ देवी-देवताओं की पूजा करने की आदत होनी चाहिए. वह कहते थे कि बच्चों को मंत्रों का भी ज्ञान कराना चाहिए, जिसका जप वह पूजा के दौरान कर सकें. माता-पिता को जरूर अपने बच्चों को ये बातें सिखानी चाहिए, क्योंकि ये आदतें बच्चों के मन को शांत रखने में मदद करते हैं. इससे हर तरह की समस्याओं से निपटने में मदद मिलती है.
दूसरों की मदद करने की भावना
नीम करोली बाबा के अनुसार, माता-पिता बच्चों को दूसरों की मदद करने की भावना जरूर सिखाएं. बाबा का यह मूल मंत्र बच्चे के स्वभाव को दयालु तो बनाएगी ही, साथ ही यही भावना बच्चे को एक अच्छा व्यक्ति भी बनाने में मदद करेगी.
इस तरह विकसित होगा जिम्मेदारी का भाव
नीम करोली बाबा के मुताबिक, बच्चों की एक दिनचर्या होनी चाहिए. जिसको बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभानी चाहिए. यह दिमाग तेज करने के साथ बच्चों में जिम्मेदारी का भाव भी विकसित करता है.
धार्मिक ग्रंथों का जरूर कराएं पाठ
नीम करोली बाबा के अनुसार, हर मां-बाप को बच्चों को धार्मिक ग्रंथों का पाठ जरूर कराना चाहिए. यह बच्चों में आध्यात्मिक चेतना का विकास करने में मदद करता है. इसके अलावा, धार्मिक ग्रंथों को पढ़ने से बच्चे में अच्छे और बुरे की भावना भी विकसित होगी. साथ ही बच्चा भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना भी कर सकेगा.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.