11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teacher’s Day: टीचर्स डे पर बनाए ये 5 खूबसूरत और अनोखे रंगोली डिजाइन

Teachers Day: टीचर्स डे पर अपने शिक्षक को खास महसूस कराने के लिए इन पांच खूबसूरत और अनोखे रंगोली डिज़ाइन को अपनाएं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएं हैं कि फूलों, किताबों, सितारों, हाथियों और पेड़-पौधों से रंगोली कैसे बनानी है

Teacher’s Day: टीचर्स डे, मतलब की शिक्षक दिवस, हमारे जीवन में एक खास दिन होता है. इस दिन को खास बनाने के लिए हम स्कूल या घर में रंगोली बनाकर अपने शिक्षकों को सरप्राइज दे सकते हैं. रंगोली के माध्यम से अपने शिक्षक को बता सकते हैं कि हम उनका कितना आदर सम्मान करते हैंऔर उनके बिना हमारी जिंदगी कितनी अधूरी होगी हमारे जिंदगी में वह नहीं रहते तो आज ज्ञान का उजाला नहीं रहता, गुरु बिना ज्ञान कहां तो शिक्षक दिवस पर हम अपने गुरु को अच्छा महसूस कराएं और स्कूल व कॉलेज में बढ़िया रंग-बिरंगे पैटर्न और डिजाइन की रंगाली इस खास मौके पर बनाए तो चलिए, जानते हैं टीचर्स डे पर बनाये जाने वाले पांच खूबसूरत और अनोखे रंगोली डिजाइन जो आपके शिक्षक के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे.

पेड़-पौधों का रंगोली

Untitled Design 2024 08 29T171542.827
Teacher's day: टीचर्स डे पर बनाए ये 5 खूबसूरत और अनोखे रंगोली डिजाइन 3

पेड़-पौधे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. इस रंगोली में आप पेड़-पौधों का डिजाइन बनाकर इसे रंग-बिरंगे रंगों से सजाएंगे. सबसे पहले एक बड़ा पेड़ बनाएं और फिर उसके चारों ओर छोटे-छोटे पौधे और फूल बनाएं. पेड़ की टहनियों और पत्तियों को हरे रंग में रंगें और फूलों को रंग-बिरंगे रंगों में भरें. यह डिजाइन टीचर्स डे पर प्रकृति के प्रति सम्मान और प्यार को दर्शाएगा.

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

किताबों का रंगोली

Untitled Design 2024 08 29T171919.236
Teacher's day: टीचर्स डे पर बनाए ये 5 खूबसूरत और अनोखे रंगोली डिजाइन 4

किताबें हमारे जीवन में महत्वपूर्ण होती हैं, और शिक्षक भी हमें पढ़ाई के महत्व को समझाते हैं. इस रंगोली में आप किताबों के डिजाइन को बनाएंगे.सबसे पहले एक बड़ा सा बेस बनाएं और उसमें किताबों का पैटर्न बनाएं. किताबों की डिजाइन को रंग-बिरंगे रंगों से सजाएं.

चमकदार सितारों का रंगोली

सितारे हमारे जीवन में चमक और उम्मीद का प्रतीक हैं. इस रंगोली में आप छोटे-छोटे सितारों का डिजाइन बनाएंगे. एक बड़े बेस पर छोटे सितारों का पैटर्न बनाएं और उन्हें अलग-अलग रंगों से भरें. आप सितारों के बीच में छोटे-छोटे गोल भी बना सकते हैं. यह रंगोली चमकदार और आकर्षक होगी, जो आपके शिक्षक को बहुत पसंद आएगी.

हाथी का रंगोली

हाथी भारतीय संस्कृति में खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है. इस रंगोली में आप हाथी के डिजाइन को बनाकर इसे रंग-बिरंगे रंगों से सजाएंगे. सबसे पहले हाथी की आकृति बनाएं और फिर उसमें विभिन्न रंगों से भरें. आप हाथी के कान, आंखें और नथुनों को भी रंग सकते हैं. यह डिजाइन टीचर्स डे पर एक खुशहाल और शुभ संदेश देने का अच्छा तरीका होगा.

फूलों का रंगोली

फूलों की रंगोली टीचर्स डे के लिए एक आदर्श डिजाइन है. इसमें आप विभिन्न रंगों के फूलों का उपयोग करके एक बड़ा सा रंगोली बना सकते हैं. सबसे पहले एक गोलाकार बेस बनाएं और फिर उसमें अलग-अलग रंगों के फूलों का पैटर्न बनाएं. फूलों की पंखुड़ियों को अलग-अलग रंगों में भरें ताकि रंगोली में चार चांद लग जाएं. आप इसमें हरे रंग की पत्तियों का भी प्रयोग कर सकते हैं जिससे रंगोली और भी सुंदर लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें