17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tips For Dry Skin Care In Winters: सर्दी में रुखेपन के कारण हो रही है असुविधा तो अपनाएं ये टिप्स

सर्दियों में रुखी त्वचा और बालों से बचने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स और बनाएं त्वचा कोमल और मुलायम.

Tips For Dry Skin Care In Winters: सर्दियों का मौसम जहां एक तरफ ताजगी और ठंडक लाता है, वहीं दूसरी तरफ यह हमारी त्वचा और बालों के लिए कई समस्याएं भी लेकर आता है.  इस मौसम में ठंडी और शुष्क हवाएं त्वचा और बालों की नमी को सोख लेती हैं, जिससे रुखेपन की समस्या होने लगती है.  

इस मौसम में त्वचा की नमी बनाए रखना और उसे ड्राईनेस से बचाना बेहद जरूरी हो जाता है, ताकि सर्दियों में भी आपकी त्वचा और बाल मुलायम और स्वस्थ बने रहें.  आइए जानें, सर्दियों के रुखेपन से निपटने के लिए कुछ आसान और कारगर टिप्स (Tips For Dry Skin Care In Winters).

Dry Skin
Tips for dry skin care in winters: सर्दी में रुखेपन के कारण हो रही है असुविधा तो अपनाएं ये टिप्स

1. गुनगुने पानी से नहाएं

सर्दियों में अक्सर लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं, लेकिन यह त्वचा की नमी को खत्म कर देता है, जिससे ड्राईनेस बढ़ जाती है.  कोशिश करें कि गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.  इससे त्वचा की प्राकृतिक नमी भी बरकरार रहेगी और आपको ठंड से राहत भी मिलेगी.

2. मॉइस्चराइजर का उपयोग करें

सर्दियों में मॉइस्चराइज़र लगाना बेहद आवश्यक है.  हर नहाने के बाद और सोने से पहले त्वचा पर अच्छा मॉइस्चराइज़र लगाएं.  ऐसे मॉइस्चराइज़र चुनें जिनमें ह्यालुरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, और सेरामाइड्स हों, क्योंकि ये त्वचा की नमी को लॉक करने में मदद करते हैं.  

Also Read: Beetroot And Sprout Mix Salad: त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखेगा ये सलाद

3. ऑयल मसाज करें

Dry Skin 1
Tips for dry skin care in winters: सर्दी में रुखेपन के कारण हो रही है असुविधा तो अपनाएं ये टिप्स

सर्दियों में स्किन को रूखापन से बचाने के लिए नारियल तेल, बादाम तेल, या ऑलिव ऑयल का उपयोग करें.  नहाने से पहले पूरे शरीर पर हल्के हाथों से तेल की मालिश करें.  यह त्वचा को पोषण और नमी देने में मदद करता है, जिससे त्वचा कोमल बनी रहती है.

4. ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें

सर्दियों में घर के अंदर हीटर का उपयोग करने से भी हवा शुष्क हो जाती है, जिससे त्वचा और बालों की ड्राईनेस बढ़ जाती है.  ऐसे में ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें.  यह कमरे की हवा में नमी बनाए रखता है और त्वचा की नमी को भी बनाए रखने में सहायक होता है.

5. हाइड्रेशन बनाए रखें

सर्दियों में पानी पीने की इच्छा कम हो जाती है, लेकिन शरीर की नमी बनाए रखने के लिए पानी पीना बेहद जरूरी है.  पर्याप्त पानी पिएं ताकि त्वचा अंदर से हाइड्रेट रहे.  आप ग्रीन टी, हर्बल टी, और सूप का भी सेवन कर सकते हैं, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेंगे.

Also Read: Do not apply these things in winter: सर्दियों में चेहरे पर गलती से भी न लगाएं ये चीजें, हो सकता है नुकसान

6. हर्बल फेस मास्क का इस्तेमाल करें

Skincare
Tips for dry skin care in winters: सर्दी में रुखेपन के कारण हो रही है असुविधा तो अपनाएं ये टिप्स

सर्दियों में चेहरे की नमी को बरकरार रखने के लिए हर्बल फेस मास्क का इस्तेमाल करें.  शहद और एलोवेरा का मास्क बहुत ही फायदेमंद है.  शहद त्वचा को पोषण देता है और ड्राईनेस को दूर करता है, जबकि एलोवेरा त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है.

7. बादाम और ओट्स से बना स्क्रब इस्तेमाल करें

सर्दियों में त्वचा पर डेड स्किन सेल्स अधिक दिखाई देने लगते हैं.  इसके लिए बादाम और ओट्स से बने स्क्रब का इस्तेमाल करें.  यह त्वचा को कोमल बनाता है और उसमें नमी बनाए रखता है.

Also Read:What to eat for clear skin: चेहरे को साफ और चमकदार रखने के लिए खाएं ये चीजें

8. रूखे बालों का ख्याल रखें

सर्दियों में बालों में ड्राईनेस को दूर करने के लिए हफ्ते में एक बार नारियल तेल या जैतून के तेल से मालिश करें.  इसके बाद गर्म तौलिये से बालों को कवर करें ताकि तेल बालों में अच्छी तरह से समा जाए.

सर्दियों में इन आसान और कारगर टिप्स को अपनाकर आप अपनी त्वचा और बालों को रुखेपन से बचा सकते हैं.

Also Read: Home Remedies for White Spots on Skin: त्वचा पर सफेद दाग को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Also Read: Lemon Leaves Tea Benefits: नींबू की पत्तियों से बनाएं ग्रीन टी, उतर जाएगी पेट की चर्बी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें