Tips For Long Eyelashes: लंबी और घनी पलकें हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं, लेकिन अगर इनकी सही तरीके से देखभाल न की जाए, तो ये कमजोर होकर टूटने लगती हैं. कई महिलाओं की पलकें बचपन से ही बहुत पतली होती हैं. ऐसे में वे अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए नकली पलकों का इस्तेमाल करती हैं. नकली पलकें भले ही खूबसूरती बढ़ाती हों, लेकिन ये आंखों को काफी नुकसान पहुंचाती हैं. इनका इस्तेमाल करते समय कई सावधानियां बरतनी पड़ती हैं.
अगर इनका इस्तेमाल सावधानी से न किया जाए, तो आंखों की रोशनी जाने का खतरा रहता है. ऐसे में ज्यादातर महिलाएं नकली पलकों का इस्तेमाल करने से काफी डरती हैं. अगर आपको भी नकली पलकों के इस्तेमाल से डर लगता है, तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर अपनी असली पलकों को घना बनाएं. इसके लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं.
नारियल का तेल
आपको अपने घर में आसानी से नारियल का तेल मिल जाएगा. इसे रोज रात को सोने से पहले अपनी पलकों पर हल्का-हल्का लगाएं. यह तेल बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उन्हें बढ़ने में भी मदद करता है. इससे पलकों में चमक भी आती है.
अरंडी का तेल
इस तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड होते हैं, जो पलकों को बढ़ाने में मदद करते हैं. ऐसे में आप इसे लगाने के लिए पुराने मस्कारा ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे रोज रात को पलकों पर लगाकर सो जाएं और सुबह धो लें। इससे भी आपको काफी लाभ मिलेगा.
also read: Best Dry Fruits: कौन सा ड्राई फ्रूट्स आपके लिए है बेस्ट? इसे खाने से नहीं बढ़ेगा वजन
also read: Vastu Tips: जानें आपके लिए कौन से रंग का बटुआ है भाग्यशाली, जो कभी नहीं होने देगा जेब खाली!
विटामिन ई तेल
बाजार में आपको विटामिन ई के कैप्सूल बहुत कम दामों में मिल जाएंगे. इसका इस्तेमाल करने के लिए कैप्सूल को तोड़कर उसका तेल निकाल लें और इसे अपनी पलकों पर लगाएं. इससे पलकें मजबूत होती हैं और उनकी ग्रोथ भी बढ़ती है.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा का पौधा लगभग हर किसी के घर में पाया जाता है. ऐसे में इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा के ताजे पत्ते से जेल निकालकर पलकों पर लगाएं. पलकों पर एलोवेरा जेल लगाने से भी उनकी ग्रोथ में मदद मिलती है. एलोवेरा जेल में मौजूद तत्व पलकों को भी मजबूत बनाते हैं.
ग्रीन टी
आपको इसका इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना होगा. इस्तेमाल के लिए सबसे पहले ग्रीन टी को उबालकर ठंडा होने दें और उसमें कॉटन बॉल डुबोकर पलकों पर लगाएं. इसमें पाए जाने वाले तत्व पलकों को बढ़ाने में मदद करते हैं.
also read: Bathing Tips: नहाना कोई आसान काम नहीं! शरीर के इन 3 सबसे गंदे हिस्सों को साफ करना है जरूरी
also read: Diabetes: शुगर के मरीज रोजाना करें इस खूबसूरत फूल और पत्तियों का सेवन, तुरंत कंट्रोल होगी बीमारी!
सफाई और मसाज है जरूरी
अगर आप पलकों को प्राकृतिक रूप से मजबूत और घना बनाना चाहते हैं तो पलकों की जड़ों पर रोजाना हल्के हाथों से मसाज करें. इससे रक्त संचार बढ़ता है और पलकें तेजी से बढ़ती हैं. इसके साथ ही हर रात सोने से पहले मेकअप हटा दें. रात को सोते समय पलकें साफ होनी चाहिए.