Toothache Remedy: जब हमारे दांतों में दर्द होता है तो इसे सहना लगभग नामुमकिन हो जाता है. यह दर्द धीरे-धीरे बढ़ता चला जाता है और देखते ही देखते थोड़ी ही देर में हमारा सिर भी बुरी तरह से दुखने लगता है. कई बार तो हम दांतों के डॉक्टर के पास चले जाते हैं लेकिन कई बार हालात ऐसे भी बन जाते हैं कि हम डॉक्टर के पास तक नहीं जा पाते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप उस समय कर सकते हैं जब आपके दांतों में दर्द हो और आप तुरंत ही डॉक्टर के पास न जा पाएं. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके किचन में ही मौजूद है और आप इनका इस्तेमाल दांतों के दर्द के दौरान कर सकते हैं.
लौंग का तेल
अगर आपके दांतों में अचानक से दर्द शुरू हुआ है तो ऐसे में आपको लौंग के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. यह आपके दांतों में हो रहे दर्द से आपको छुटकारा दिला सकता है. आपको दांतों में जहां पर दर्द है उस जगह पर लौंग का तेल लगा लें और हल्के हाथों से मसाज करें. अगर आप चाहें तो एक रूई में लौंग के तेल को लेकर दांतों में जिस जगह पर दर हो रहा है वहां पर भी रख सकते हैं.
हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Health Tips: इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, फेफड़े खराब होने से पहले के हैं संकेत
ये भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में इन लोगों को जरूर खाना चाहिए शकरकंद, सेहत को होते हैं कई फायदे
नमक के पानी से कुल्ला
अगर आपके दांतों में दर्द है तो आपके लिए नमक के पानी से कुल्ला करना काफी जरूरी हो जाता है. इस नुस्खे का इस्तेमाल आप उस समय कर सकते हैं जब आप डॉक्टर के पास तो जा रहे हों लेकिन आपको उससे पहले थोड़ी देर के लिए दांतों के दर्द से छुटकारा पाना हो. पानी को हल्का गर्म कर लें और उसमें एक चम्मच नमक डाल दें. इस पानी से कुल्ला करने से आपको दांतों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है.
मिंट की चाय
अगर आपके दांतों के साथ ही मसूढ़ों में भी दर्द है तो आपको मिंट टी का सेवन करना चाहिए. इस चाय को तैयार करना काफी आसान है. आपको एक कप पानी लेना है और उसमें मिंट की कुछ पत्तियां डाल देनी है. अच्छी तरह से इसे उबाल लें और बाद में इसे पी लें. कई बार ऐसा करने से आपको दांतों के दर्द से राहत मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में क्यों आपको पीना चाहिए पाया सूप? जानें कमाल के फायदे
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.