15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Henley Passport Index: सिंगापुर का पासपोर्ट बना दुनिया में सबसे ताकतवर, यहां जानिए भारत की रैंकिंग

Henley Passport Index: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर है. आइए जानते हैं जापान, जर्मनी, इटली, स्पेन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इराक, सीरिया, अमेरिका और भारत की रैंकिंग क्या है.

Hanely Passport Index: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में सिंगापुर ने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है. जी हां, सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर है. पिछले पांच साल से पहले स्थान पर रहने वाला जापान के पासपोर्ट को अब तीसरा स्थान मिला है. वहीं दूसरी ओर जर्मनी, इटली और स्पेन के पासपोर्ट को दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर पासपोर्ट माना गया है. इन देशों के पासपोर्ट धारक, 190 देशों में बिना वीजा ट्रैवल कर सकते हैं.

बता दें कि सिंगापुर के पासपोर्ट धारक 227 देशों में से 192 देशों में बिना वीजा ट्रैवल कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर जापान के पासपोर्ट धारक 189 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल कर सकते हैं. जापान देश को ऑस्ट्रेलिया के अलावा फिनलैंड, लक्जमबर्ग, फ्रांस,  दक्षिण कोरिया और स्वीडन के साथ तीसरे स्थान पर रखा गया है.

अफगानिस्तान और इराक का पासपोर्ट सबसे कमजोर

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार अफगानिस्तान और इराक का पासपोर्ट सबसे कमजोर है. अफगानिस्तान के पासपोर्ट धारक सिर्फ 27 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं. जबकि इराक के पासपोर्ट धारक 29 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं.

क्या है भारत की रैंकिंग

जबकि भारत की रैंकिंग की बात करें तो इसमें काफी सुधार हुआ है. भारत के पासपोर्ट को 103 देशों की लिस्ट में 80वें स्थान पर रखा गया है. इस साल भारत की रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार आया है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के रैंकिंग में भारत, टोगो और सेनेगल को 80वें स्थान मिला है. इसी के साथ भारत, टोगो और सेनेगल के पासपोर्ट धारक 57 देशों में बिना वीजा के ट्रैवल कर सकते हैं.

क्या है पाकिस्तान की रैंकिंग

इंडेक्स में पाकिस्तान के पासपोर्ट को श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के पासपोर्ट से भी कमजोर माना गया है.  पाकिस्तान के पासपोर्ट को 103 देशों की लिस्ट में 100वें स्थान मिला है. पाकिस्तान का पासपोर्ट सीरिया, इराक और अफगानिस्तान के पासपोर्ट से ही मजबूत है. हालांकि पाकिस्तान के पासपोर्ट धारक सिर्फ 33 देशों में वीजा-फ्री यात्रा कर सकते हैं.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में श्रीलंका नेपाल का स्थान

बताते चलें दूसरी ओर श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल के पासपोर्ट को हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 95वें, 96वें और 98वें स्थान पर रखा गया है. श्रीलंका के पासपोर्ट धारक केवल 41 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.  जबकि नेपाल के पासपोर्ट धारक 38 देशों में वीजा-फ्री यात्रा कर सकते हैं.

ये हैं दुनिया के पावरफुल पासपोर्ट 

  • सिंगापुर              

  • जर्मनी, इटली, स्पेन             

  • ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, फ्रांस, जापान, साउथ कोरिया, लक्जमबर्ग, स्वीडन             

  • डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, ब्रिटेन                  

  • बेल्जियम, चेक रिपब्लिक, माल्टा, न्यूजीलैंड, नार्वे, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड                        

  • ऑस्ट्रेलिया, हंगरी, पोलैंड                   

  • कनाडा, ग्रीस             

  • लिथुआनिया, अमेरिका                       

  • लातविया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया                 

  • एस्टोनिया, आइसलैंड                       

Also Read: दार्जिलिंग में घूमने की सबसे अच्छी जगह, देखते हो जाएंगे मुरीद

दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट        

  • अफगानिस्तान       

  • इराक        

  • सीरिया      

  • पाकिस्तान           

  •  यमन, सोमालिया  

  • अमेरिका का पासपोर्ट

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार अमेरिका का पासपोर्ट कमजोर होता जा रहा है. इसकी रैंकिंग में इस साल भी दो स्थान की गिरावट दर्ज की गई है. नवीनतम रैंकिंग में अमेरिका के पासपोर्ट को आठवें स्थान पर रखा गया है. जबकि ब्रिटेन के पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे मजबूत पासपोर्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें