Holi 2024: भारत में होली को लेकर लोग बेसब्री से इंजार कर रहे हैं. यहीं मौका होता है जब लोग खुलकर एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं साथ ही रंग खेलते हैं. गांव हो या फिर शहर सभी जगह बड़े ही धूमधाम से होली मनायी जाती है. इस बार 25 मार्च को होली खेली जाएगी. आइए जानते हैं भारत के अलावा और कौन से देश हैं जहां रंगों की होली खेली जाती है.
थाईलैंड में मनायी जाती है होली
भारत के अलावा थाईलैंड में भी होली खेली जाती है. यहां पर होली को “सोंगक्रान” के नाम से जाना जाता है. यहां के लोग रंग के साथ-साथ ठंडे पानी से होली खेलना पसंद करते हैं.
अमेरिका में खेली जाती है होली
होली ना सिर्फ भारत में मनायी जाती है बल्कि अमेरिका में भी खेली जाती है. अमेरिका में होली को ‘फेस्टिवल ऑफ कलर्स’ के नाम से जाना जाता है . यहां पर भी लोग एक दूसरे पर रंग फेंकते हैं साथ में गीत गाते हैं और डांस भी करते हैं.
न्यूजीलैंड में खेली जाती है होली
रंगों का त्योहार होली न्यूजीलैंड में भी खेली जाती है. इस देश में होली को वानाका नाम से जाना जाता है. यहां पर बच्चों से लेकर बूढ़े सभी एक साथ मिलकर पार्टी करते हैं साथ ही रंग भी खेलते हैं. न्यूजीलैंड में होली 6 दिन तक मनायी जाती है.
ऑस्ट्रेलिया में खेली जाती है होली
भारत देश के अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी होली खेली जाती है.लेकिन यहां हर दो साल में एक बार ही होली मनायी जाती है. ऑस्ट्रेलिया में होली को वाटरमेलन के नाम से जाना जाता है. यहां लोग रंग के बजाय तरबूज एक दूसरे पर फेंकते हैं होली खेलते हैं.
इंग्लैंड में खेली जाती है होली
होली का त्योहार ना सिर्फ भारत में बल्कि इंग्लैंड में भी खेली जाती है. यहां पर चीज रोलिंग एंड वेक फेस्टिवल के नाम से इसे जाना जाता है. इंग्लैंड में लोग एक दूसरे पर रंग लगाते हैं और होली का पर्व मनाते हैं.