25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auli Tour: औली की मनमोहक वादियों से बाहर निकलने का नहीं करेगा मन, यहां के एडवेंचर स्पोट्स लुभाएंगे आपको

Auli Tour: औली में स्थित उत्तराखंड कई माइनों में खास है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा एडवेंचर स्पोर्ट्स भी काफी लुभाते हैं. आइए जानें

Auli Tour: उत्तराखंड में मौजूद कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन आपका मन मोहते हैं. आज हम यहां आपको यहां बताने वाले हैं औली के बारे में प्राकृतिक स्थल समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर बसा है. यहां की सुंदरता देखते ही बनती है. यहां चारों तरफ की खूबसूरत वादियां और हरियाली आपके मन को खुश कर देगी और आपको ऐसा लगेगा जैसे तेज गर्मी और धूप से आपको राहत मिली.

Maa Kamakhya Temple: चमत्कारिक गुणों से भरा है असम का कामाख्या मंदिर, जानिए क्यों है रहस्यमय

India Tourism: विदेशी पर्यटकों को भी पसंद है उत्तर प्रदेश, जानें किन जगहों पर घूमना रहेगा खास

औली में घूमने की जगह कौन कौन सी है ?

औली झील
औली एक आर्टिफिशियल झील है, ऊंचाई पर स्थित है. यह प्राचीन झील दुनिया की सबसे ऊंची मानव निर्मित झीलों में से एक है. सरकार ने कम बारिश के दौरान स्की ढलानों पर कृत्रिम बर्फ उपलब्ध कराने के लिए इस झील का निर्माण किया था.

जोशीमठ

जोशीमठ कई में कई मंदिर स्थित है. इतिहास के अनुसार आदि गुरु शंकराचार्य ने यहां सन्यासियों के लिए चार पिठों में से एक की स्थापना की.

छत्रकुंड

छत्रकुंड जोशीमठ में एक खूबसूरत झील है. यह औली के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है. यह समुद्र तल से 3300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह स्थल घने जंगल के बीच स्थित है, इसलिए यहां की यात्रा करना एक अलग ही अनुभव होगा.

केबल कार

औली में केबल कार की सवारी रोमांचित करती है. केबल कार से सवारी 3.96 किलोमीटर की दूरी तय करता है. रोपवे के जरिए उपर से मन मोहने वाला दृष्य नजर आता है. केबल कार की सवारी जोशीमठ से शुरू होकर औली पर खत्म होती है.

स्कीइंग का मजा

औली की खूबसूरत ढलानें स्कीइंग के शौकीनों के लिए किसी सपने से कम नहीं हैं. इसकी 5 किलोमीटर लंबी बर्फ से ढकी ढलानें पेशेवरों और शुरुआती लोगों के लिए एकदम सही हैं. 500 मीटर की स्की-लिफ्ट प्रणाली जोशीमठ को औली से थोड़ा ऊपर गोरसन से जोड़ती है, जो इसे भारत की सबसे लंबी केबल कार बनाती है. यहां से स्कीयर ढलान पर स्की कर सकते हैं. यहाँ स्की प्रशिक्षण स्कूल हैं और उपकरण किराए पर लिए जा सकते हैं.

औली घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है?

अक्टूबर से मार्च तक का समय औली घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इस दौरान मौसम शांत और ठंडा रहता है और आस-पास की पर्वत श्रृंखलाओं में बर्फ दिखाई देती है. साथ ही उस दौरान तापमान 5 डिग्री से नीचे रहता है.

औली में किस महीने में बर्फबारी होती है?

अगर आप बर्फ के लिए औली जाना चाहते हैं तो जनवरी के मध्य से मार्च तक का समय सबसे अच्छा है. यह वह समय है जब औली बर्फ की मोटी चादर से ढका होता है और बेहद खूबसूरत दिखता है.

औली कैसे पहुंचे ?

औली दिल्ली से ये 500 किलोमीटर की दूरी पर है. औली जाने के लिए आप ये तो पहला आप हरिद्वार जाएं जो कि जहां से ये 285 किलोमीटर दूर है, या फिर आप देहरादून जाएं जहां से 280 किलोमीटर की दूरी पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें