Holi 2024: रंगों का त्योहार होली का इंतजार हर कोई करता है. यहीं मौका होता है जब एक लंबी छुट्टी मिलती है और लोग अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाते हैं. अगर आप भी इस साल होली के मौके पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप घूम भी सकते हैं और होली भी खेल सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स…
मथुरा और वृंदावन में खेले होली
होली में मौके पर घूमने के लिए बेस्ट जगह अगर आप तलाश रहे हैं तो मथुरा और वृंदावन जा सकते हैं. क्योंकि इस दौरान यहां का माहौल रंगों से भरा रहता है. यहीं मौका है जब आप मथुरा-वृंदावन घूम भी सकते हैं और होली का आनंद भी उठा सकते हैं. यहां पर फूल से लेकर लट्ठमार होली भी खेली जाती है. इसकका लुत्फ उठाने देश-विदेश से पर्यटक मथुरा-वृंदावन पहुंचते हैं.
पुष्कर में खेले होली
होली में मिल रही छुट्टी का असल में आनंद लेना है तो पुष्कर जा सकते हैं. राजस्थान राज्य में स्थित पुष्कर शहर भारत का सबसे पुराने शहरों में से एक है. होली के मौके पर यहां देश-विदेश से सैलानी घूमने और रंग खेलने के लिए आते हैं. अगर आप होली को यादगार बनाना चाहते हैं तो पुष्कर जाने का प्लान जल्द ही बना लें.
वाराणसी में मनाएं होली
असली में होली खेलना है तो चले जाइए वाराणसी. क्योंकि होली के मौके पर काशी में जमकर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. यहीं मौका होता है जब सभी धर्म के लोग एक साथ यहां होली का आनंद लेते हैं. इस साल आप होली को यादगार बनाने के लिए बनारस जा सकते हैं.
उदयपुर में खेले होली
बात हो रही है होली के मौके पर घूमने वाली जगहों कि तो आप उदयपुर जाने का भी प्लान बना सकते हैं. वैसे यहां पर भी आप जमकर होली खेली जाती है. होली के दिन यह शहर बहुत ही खूबसूरत नजर आता है. ना सिर्फ भारत के लोग बल्कि विदेश से भी पर्यटक यहां होली खेलने के लिए आते हैं.