13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhismaknagar Fort: सबसे पुराने पुरातात्विक स्थल के तौर पर जाना जाता है भीष्मकनगर किला

Bhismaknagar Fort: अरुणाचल प्रदेश के रोइंग से कुछ दूरी पर स्थित भीष्मकनगर किला राज्य का सबसे पुराना पुरातात्विक स्थल है. यह जगह इतिहास और रोमांच प्रेमी पर्यटकों के लिए खास है. आइए आपको बताते हैं इस किले से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.

Bhismaknagar Fort: हिमालय के खूबसूरत और आकर्षक दृश्यों के साथ अपनी शांत झीलों, गहरी घाटियों, मनमोहक झरनों और जगमगाती नदियों के लिए प्रसिद्ध भीष्मकनगर, एक मनोरम पर्यटन स्थल है. यह खूबसूरत जगह अरुणाचल प्रदेश के सबसे पुरानी जगहों में से एक है. भीष्मकनगर में घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए अनेकों पर्यटन स्थल मौजूद हैं. लेकिन इन सभी में सबसे खास है भीष्मकनगर किला.

इस किले का ऐतिहासिक, पौराणिक और पुरातात्विक महत्व, इसे मशहूर पर्यटन स्थल बनाता है. अगर आपने भी अरुणाचल प्रदेश घूमने का प्लान बनाया है, तो जरूर आएं भीष्मकनगर किला.

क्या है इस किले की खासियत

अरुणाचल प्रदेश के रोइंग से लगभग 30 किलोमीटर दूर भीष्मकनगर में स्थित यह प्राचीन किला अपने समृद्ध इतिहास और ऐतिहासिक विरासत के लिए मशहूर है. यहां आप टेराकोटा पट्टिकाओं, सजावटी टाइलों, मिट्टी के बर्तनों सहित अनेकों कलाकृतियां देख सकते हैं, जो खुदाई के दौरान मिली थी.

पक्की ईंटों से बना भीष्मकनगर किला प्राचीन शिल्पकारों की निपुणता और वास्तुकला की भव्यता को दर्शाता है. बड़ी संख्या में अरुणाचल प्रदेश आने वाले पर्यटक भीष्मकनगर का किला घूमने आते हैं.

घने जंगल, विशाल पहाड़ और खूबसूरत घाटी के बीच स्थित भीष्मकनगर किला अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह ऐतिहासिक किला जनजातीय और आर्य जीवन शैली का बेहतरीन उदाहरण है.

इस किले को लेकर पौराणिक मान्यताएं भी प्रचलित है, जिसके अनुसार प्राचीन काल में यह किला भगवान कृष्ण की पत्नी रुक्मिणी के पिता महाराज भीष्मक की राजधानी में था. समृद्ध विरासत और अनूठी वास्तु कला की भव्यता को दर्शाता भीष्मकनगर किला एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.

Also Read: India Tourism: साड़ियों के व्यापार से लेकर पवित्र गंगा घाट तक है बनारस की शान

कैसे पहुंचे भीष्मकनगर किला

आप रेल मार्ग और हवाई मार्ग से भीष्मकनगर किला तक नहीं पहुंच सकते हैं. यहां आने के लिए आपको सड़क मार्ग का उपयोग ही करना होगा. आप रोइंग, तिनसुकिया, तेजू और डिब्रूगढ़ से कैब, टैक्सी या किराये पर वाहन लेकर भीष्मकनगर तक आ सकते हैं.

Also Read: Vadodara Tour: बांधनी और पारंपरिक घाघरा के लिए मशहूर वडोदरा शहर है घूमने के लिए खास

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें