12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: स्वतंत्रता दिवस पर करें पटना की इन जगहों की सैर, मिलेगा देशभक्ति का माहौल

Bihar Tourism: बिहार में 15 अगस्त के दिन घूमने के लिए कई आकर्षक जगहें मौजूद हैं. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ इन जगहों की सैर पर निकल सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं पटना में मौजूद कुछ आकर्षक पर्यटन स्थलों के बारे में.

Bihar Tourism: स्वतंत्रता दिवस के दिन हर ओर देशभक्ति का माहौल रहता है. इस दिन मिलने वाली छुट्टी पर अकसर लोग घूमने और सैर करने निकलते हैं. स्वतंत्रता दिवस के खास दिन पर घूमने के लिए बिहार में कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं. अगर आप भी इस 15 अगस्त अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खास रहेगी पटना की ये जगहें:

गांधी मैदान

Statue Of Mahatma Gandhi, Gandhi Maidan
Statue of mahatma gandhi, gandhi maidan

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान का नजारा अलग दिखाई पड़ता है. पटना का गांधी मैदान कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है. यहां मोहम्मद अली जिन्ना, जवाहर लाल नेहरु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और राम मनोहर लोहिया जैसे कई दिग्गज नेताओं ने भाषण दिया था. यह मैदान चारों ओर से प्रशासनिक केंद्र और सरकारी इमारतों से घिरा हुआ है. इस ऐतिहासिक मैदान में महात्मा गांधी की विशाल मूर्ति स्थापित करवाई गई है. गांधी मैदान बिहार की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत है.

Also Read: Jharkhand Tourism: मॉनसून में बढ़ जाती है खूंटी के जलप्रपातों की सुंदरता, देखें मनोरम दृश्य

बिहार म्यूजियम

Bihar Museum
Bihar-museum

पटना के बिहार म्यूजियम में कला, इतिहास और संस्कृति को संरक्षित कर रखा गया है. इस संग्रहालय में आपको प्रथम विश्व युद्ध की तोप से लेकर गुप्त और मौर्य काल के पत्थर और धातु से बनी मूर्तियां देखने को मिलेगी. इस संग्रहालय के अलग-अलग मंजिलों पर चीनी कला और तिब्बती थांगका यानी स्क्रॉल पेंटिंग को भी संग्रहित कर रखा गया है. यह संग्रहालय पटना के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां आपको टेराकोटा और बौद्ध मूर्तियां भी देखने को मिलेगी.

गोलघर

Golghar Patna
Golghar patna

बिहार के पटना में ब्रिटिश काल के दौरान अनाजों को रखने के लिए गोलघर का निर्माण करवाया गया था. इसकी चोटी से पटना शहर का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई देता है. यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जो अपनी अनोखी वास्तुकला के लिए जानी जाती है. गोलघर की घुमावदार सीढ़ियां लोगों को रोमांचित करती है. गोलघर पर्यटकों के लिए एक शानदार जगह है. पटना का सालों पुराना अन्नभंडार, गोलघर एक आकर्षक पर्यटन स्थल है.

Also Read: Jharkhand Tourism: इस पर्वत पर होती है माता कौलेश्वरी और भगवान शिव की आराधना, जानिए महत्व

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें