22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone in Brazil: ब्राजील में चक्रवात से मरने वालों की संख्या बढ़ी, फिलहाल नहीं बनाएं टूर प्लान

Cyclone in Brazil: समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ ने रियो ग्रांडे डो सुल की नागरिक सुरक्षा के हवाले से कहा कि चक्रवात ने 98 नगर पालिकाओं को तबाह कर दिया है और ताक्वारी नदी में बाढ़ आ गई है, जिसके कारण 4 सितंबर से 25 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया.

Cyclone in Brazil: ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी प्रांत रियो ग्रांडे डो सुल में अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय चक्रवात से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ ने रियो ग्रांडे डो सुल की नागरिक सुरक्षा के हवाले से कहा कि चक्रवात ने 98 नगर पालिकाओं को तबाह कर दिया है और ताक्वारी नदी में बाढ़ आ गई है, जिसके कारण 4 सितंबर से 25 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया और कम से कम 925 लोग घायल हुए हैं.

रियो ग्रांडे डो सुल गैब्रियल सूजा के उप गवर्नर ने कहा कि मंगलवार तक आठ लोग अभी भी लापता हैं. इस बीच, ब्राज़ील सरकार ने प्रभावित क्षेत्र के लिए आर्थिक और पुनर्निर्माण सहायता का एक पैकेज लॉन्च किया, क्योंकि इस सप्ताह रियो ग्रांडे डो सुल में नए चक्रवातों का अलर्ट बना हुआ है.

160 अमेरिकी डॉलर का मुआवजा देने की सरकार की योजना की घोषणा

ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो एल्कमिन ने शुक्रवार को चक्रवात से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति को लगभग 160 अमेरिकी डॉलर का मुआवजा देने की सरकार की योजना की घोषणा करने के बाद रविवार को इस क्षेत्र का दौरा किया.

राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने भारत से बोलते हुए चरम मौसम की घटना को जलवायु परिवर्तन के परिणामों से निपटने के लिए आवश्यक पर्यावरणीय एजेंडे से जोड़ा. श्री सिल्वा भारत में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए हुए थे.

ब्राजील देश के बारे में रोचक तथ्य

  • ब्राजील दुनिया में पांचवा सबसे बड़ा देश है, यह दक्षिण अमेरिका के 47.3% क्षेत्रफल पर अपना अधिकार रखता है. चिल्ली और इक्वाडोर को छोड़कर महाद्वीप के सभी देशों की सीमा ब्राजील से लगती है.

  • रियो डि जेनेरो लंबे समय तक ब्राजील की राजधानी रही पर 1960 में इसे बदल दिया गया और ब्रासीलिया को राजधानी बनाया गया. इसका कारण था कि ‘रियो डि जेनेरो’ समुंद्र के तट पर स्थित शहर है जो सुरक्षा के लिहाज से सही नही. ब्रासीलिया देश के बीचो – बीच योजना से बसाया गया शहर है.

  • ब्राजील किसी समय पुर्तगाल का गुलाम देश था, इसे 7 सितंबर 1822 को आज़ादी मिली और 1825 में इसका पहला संविधान बना.

  • ‘रियो डि जेनोरो’ किसी समय यूरोपीय देश पुर्तगाल की राजधानी हुआ करती थी, यह किसी यूरोपीय देश की एकलौती राजधानी है जो यूरोप से बाहर थी.

  • ब्राजील के रियो में स्थित जीसस क्राइस्ट की 30 मीटर मूर्ति ऊँची मूर्ति ‘क्राइस्ट द रिडीमर’ (Christ the Redeemer) वर्तमान संसार के सात अजूबों में शामिल हैं. लेकिन अब वो इससे भी 13 मीटर ऊँची एक ऐसी ही मूर्ति एनकैंटाडो जिले में बना रहा है. इस मूर्ति का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था और अक्टूबर 2021 तक इसके पूरा होने का अनुमान है.

  • सबसे ज्यादा फुटबॉल विश्व कप जीतने का रिकार्ड ब्राजील के नाम है, जिसने पांच बार इस खिताब को जीता है.

  • दूसरे विश्व युद्ध में ब्राजील साउध अमेरिका का एकलौता देश था जिसने अपने सैनिकों को युद्ध में लड़ने के लिए भेजा.

  • Eika Batista (ईका बाटीसटा) जो किसी समय दुनिया के सांतवे सबसे अमीर व्यक्ति थे ब्राज़ील के नागरिक हैं. इनके पास किसी समय 31 अरब डॉलर की Property हुआ करता थी, पर दुर्भाग्य से साल 2013 में इन की 30 अरब डॉलर की संपत्ति का घाटा हो गया और इनके पास केवल 1 अरब डॉलर रह गए.

  • ब्राजील पिछले 150 साल से दुनिया का सबसे बड़ा Coffee उत्पादक देश बना हुआ है.

  • Airports की संख्या के मामले में ब्राज़ील अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. Brazil में 4093 airports हैं, तो वहीं अमेरिका के numbers 13,500 से ऊपर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें