11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Famous street foods of Chennai: चेन्नई आ रहे हैं, तो जरुर लें इन फेमस स्ट्रीट फूड्स का मजा

Famous Street Foods of Chennai: चेन्नई शहर अपने पारंपरिक भोजन इडली और डोसा के लिए दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन इस शहर में मिलने वाली अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों से पर्यटक अनजान हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं चेन्नई के ऐसे ही कुछ लाजवाब स्ट्रीट फूड्स के बारे में.

Famous street foods of Chennai: कोई भी ट्रिप हो, वो खाने के बिना अधूरी होती है. अक्सर घूमने के दौरान लोग स्ट्रीट फूड्स को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि स्ट्रीट फूड किसी भी शहर और जगह की संस्कृति और परंपरा की झलक दिखाते हैं. दक्षिण भारत भी अपने पारंपरिक और स्वादिष्ट खाने के लिए दुनिया भर में मशहूर है. चेन्नई में मौजूद कई ऐसे स्ट्रीट फूड्स हैं, जिनका स्वाद बेहद लाजवाब और स्वादिष्ट होता है. ऐसे में अगर आप भी चेन्नई जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन स्ट्रीट फूड्स को जरूर ट्राई करिएगा:

Famous street foods of Chennai: कोथू परोटा

Kothu Parotha
Kothu parotha

कोथू पराठा दक्षिण भारत का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है, जिसमें परतदार पराठे को मसाले के साथ पकाया जाता है. यह खाने में काफी लाजवाब और लजीज होता है. आप चेन्नई की सड़कों पर इसका मजा ले सकते हैं. यह पराठा वेज ओर नॉन-वेज दोनों वैरायटी में उपलब्ध होता है.

Famous street foods of Chennai: अथो

Atho
Atho

“अथो” म्यांमार का एक मशहूर व्यंजन है, जो चेन्नई में भी काफी लोकप्रिय है. नूडल्स से बनी यह स्ट्रीट फूड चेन्नई के पर्यटकों को आकर्षित करती है. इसका जबरदस्त जायका लोगों को अपनी ओर खींच लाता है.

Also Read: Best Snacks for Monsoon Road Trip: मॉनसून के सुहाने मौसम में रोड ट्रिप पर जाने का है प्लान, तो ये स्नैक्स रहेंगे बेस्ट

Famous street foods of Chennai: मसाला सुंडल

Masala Sundal
Masala sundal

चेन्नई की सड़कों पर मिलने वाला एक सेहतमंद और पौष्टिकारक स्ट्रीट फूड है सुंडल. मसाला सुंडल, आमतौर पर छोले और मूंगफली को उबालकर बनाया जाता है. इसे बनाने में सरसों, नारियल और करी पत्ते का उपयोग किया जाता है. खाने में लाजवाब सुंडल लोगों की सेहत का भी ख्याल रखता है.

Famous street foods of Chennai: पोडी डोसा

Podi Dosa
Podi dosa

पोडी डोसा चेन्नई का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड है, जो चावल से बनता है. यह डोसा का ही एक अलग रूप है, जिसमें पोडी नामक मसाला डाला जाता है. यह मसाला इसके स्वाद को और बढ़ा देता है, जो इसे पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाता है.

Famous street foods of Chennai: इडियप्पम

Idiyappam
Idiyappam

इडियप्पम चेन्नई का एक पारंपरिक और लोकप्रिय व्यंजन है, जो चावल के आटे से बनाया जाता है. यह चावल के आटे से बना नूडल की तरह लगता है जिसे दक्षिण भारत की स्पेशल करी के साथ परोसा जाता है. यह खाने में अत्यंत स्वादिष्ट होती है.

Also Read: Must Visit Destinations of Kolkata: बंगाल ट्रिप को बनाना है यादगार, तो चले आइए कोलकाता की ये 6 जगहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें