21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism: नौलखा मंदिर के नाम की कथा है अद्भुत, भगवान कृष्ण से है खास जुड़ाव

Jharkhand Tourism: नौलखा मंदिर अपने स्थापत्य कला के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है. यहां बाल गोपाल कृष्ण आकर्षण का मुख्य केंद्र है. तो चलिए आज आपको बताते हैं नौलखा मंदिर के बारे में.

Jharkhand Tourism: झारखंड राज्य अपने प्राकृतिक सौंदर्य, प्राचीन मंदिरों और समृद्ध इतिहास के लिए प्रसिद्ध है. यहां कई ऐतिहासिक और आध्यात्मिक केंद्र हैं, जो पर्यटकों के बीच काफी मशहूर हैं. यहां अनेकों प्राचीन मंदिर और उनसे जुड़ी रहस्यमय व ऐतिहासिक कहानियां हैं. यह दर्शनीय स्थल श्रद्धालुओं की श्रद्घा और विश्वास का प्रतीक है. झारखंड में मौजूद नौलखा मंदिर भी अपने समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है. अगर आप भी झारखंड आ रहे हैं, तो नौलखा मंदिर जरूर विजिट करें.

Jharkhand Tourism: जानिए कहां है नौलखा मंदिर

झारखंड के देवघर में स्थित नौलखा मंदिर, भगवान श्रीकृष्ण और राधा को समर्पित है. आप ट्रेन, बस और सड़क मार्ग से यहां आ सकते हैं. देवघर बस स्टैंड से नौलखा मंदिर की दूरी महज 1.5 किमी है. इस मंदिर का निकट रेलवे स्टेशन जसीडीह जंक्शन है, जहां से इसकी दूरी करीब 6 किमी है. राजधानी रांची से यह मंदिर लगभग 262 किमी दूर है. यह मंदिर भारतीय स्थापत्य कला का नायाब उदाहरण है.

Also Read: Marsilli Hill: धर्म और विश्वास से जुड़ा है मरासिली पहाड़ का इतिहास

Also Read: Travel Tips For Monsoon Trip: मानसून ट्रिप प्लान करते समय गलती से भी न भूले ये चीजें

Also Read: जामताड़ा या जसीडीह तक आइए Train से, बासुकीनाथ धाम के जोर-शोर से कर लेंगे दर्शन

Jharkhand Tourism: क्या है इस मंदिर में खास

नौलखा मंदिर हिंदू धर्म के लोगोंका धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र है. इसकी ऊंचाई करीब 146 फीट है. इस मंदिर के निर्माण कार्य में नौ लाख रुपए लगे थे, जिसके कारण इस मंदिर का नाम नौलखा मंदिर पड़ गया. कोलकाता के पाथुरिया घाट राज घराने की रानी चारूशीला ने 1941 में मंदिर का निर्माण करवाया था. यहां कई देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित है, यहां श्री कृष्णा बाल गोपाल के रूप में स्थापित हैं. यह लोगों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त प्रभु के दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर की वस्तुकला भी अत्यंत खूबसूरत है. कहा जाता है कि नौलखा मंदिर, बैलूर के राधा कृष्ण मंदिर से काफी समान हैं. नौलखा मंदिर अपने स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं. यह हिंदू धर्म के लोगों के लिए पवित्र स्थान है.

Also Read: West Bengal tourism: मां भवतारिणी का ऐतिहासिक मंदिर है “दक्षिणेश्वर काली मंदिर”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें