Holi 2024 in Mathura and Vrindavan: होली को लेकर देशभर में लोग के बीच खास उमंग देखने को मिल रहा है. 25 मार्च को होली खेली जाएगी. अगर आप इस बार होली मथुरा और वृंदावन में खेलने का प्लान बना रहे हैं तो इससे अच्छा मौका और कुछ भी नहीं है. क्योंकि यहां होली 17 मार्च से ही शुरू हो गई है जो 25 मार्च तक चलेगी. अगर आप मथुरा और वृंदावन में रंगों का त्योहार मनाने जा रहे हैं तो यहां मौजूद कुछ धार्मिक स्थलों पर विजिट करना ना भूलें. तो चलिए आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां आपको जरूर घूमने जाना चाहिए…
मथुरा और वृंदावन में घूमने की जगह
होली के मौके पर मथुरा और वृंदावन में सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. क्योंकि यहां 9 दिनों तक जमकर होली खेली जाती है. 17 मार्च से मथुरा और वृंदावन में होली खेलना शुरू हो गया है. विदेशी सैलानियों का आना जाना भी शुरू होगा है. अगर आप मथुरा-वृंदावन इस बार होली मनाने जा रहे हैं तो वृंदावन के शाहजी मंदिर, सेवा कुंज और निधिबन, गोवर्धन हिल और बांके बिहारी मंदिर विजिट करना ना भूले. होली खेलने के बाद वृंदावन की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने जरूर जाएं. बात करें मथुरा में मौजूद धार्मिक स्थलों के बारे में तो यहां मौजूद प्रेम मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, कुसुम सरोवर, जामा मस्जिद और कृष्ण जन्म भूमि मंदिर घूमने जरूर जाएं. वैसे तो होली के मौके पर मथुरा-वृंदावन की गलियां रंग में डूबी रहती हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी जमकर यहां रंग खेलते हैं.
जानें मथुरा-वृंदावन में होली कब तक है?
गौरतलब है कि मथुरा के बरसाना में मौजूद श्रीजी मंदिर में रविवार को लड्डू होली खेली गई. आज लट्ठमार होली खेली जा रही है. 19 मार्च 2024 को नंदगांव के नंद भवन में लट्ठमार होली खेली जाएगी. जबकि 20 मार्च दिन बुधवार वृन्दावन में होली मनाई जाएगी. इसके अलावा 21 मार्च को वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली खेली जाएगी. और मथुरा में भी होली भी मनाई जाएगी.
22 मार्च को गोकुल में होली और रमण रेती दर्शन किए जाएंगे. 24 मार्च के दिन द्वारकाधीश मंदिर और बांके बिहारी वृन्दावन में होलिका दहन होगी. जबकि 25 मार्च को द्वारकाधीश बृज में धुलंडी होली, टेसू फूल/अबीर गुलाल और गीले रंगों की होली जमकर खेली जाएगी. फिलहाल बताते चलें कि यहीं मौका है जब आप मथुरा वृंदावन में जाकर होली का जश्न मना सकते हैं और भक्तों के साथ होली जमकर खेल सकते हैं.