-
वेद वन पार्क नोएडा अथॉरिटी ने 23 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है.
-
यह पार्क 24 सितंबर रविवार के दिन खुलेगा.
Ved Van Park Noida: भारत का पहला वैदिक थीम पर आधारित पार्क नोएडा अथॉरिटी ने 23 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान पार्क की मेंटिनेंस का काम किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीकेंएड में इस पार्क में पहुंचने वाले टूरिस्टों की संख्या 8 हजार तक पहुंच जाती है. अब यह पार्क 24 सितंबर रविवार के दिन खुलेगा.
Also Read: IRCTC Tour: सिंगापुर और मलेशिया जानें का रखते हों शौक तो हो जाइए तैयार, IRCTC ने निकाले ये टूर पैकेज
इसलिए होगा पार्क बंद
दरअसल, नोएडा में स्थित सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क का शुभारंभ जून 2023 में हुआ था. पार्क में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं. अधिक भीड़ आने से यहां तैयार किए गए स्ट्रक्चर को नुकसान हो रहा है. लोग मूर्तियों पर बैठकर फोटो खिंचा रहे हैं. कई जगह फुटपाथ और अन्य चीजें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. लगातार लोगों की आवाजाही के बीच प्राधिकरण मरम्मत और सौंदर्यीकरण से संबंधित कामकाज नहीं करा पा रहा है. ऐसे में प्राधिकरण ने पार्क में मरम्मत करवाने के लिए पार्क को 8-10 दिन रखने का फैसला लिया है.
25 जून को हुआ था इस पार्क का उद्घाटन
करीब 30 करोड़ रुपये के बजट से बना यह पार्क जनता को प्राचीन ग्रंथों के आधार पर देश के ऐतिहासिक पहलुओं के बारे में अवगत करने के लिए बनाया गया है. 25 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन के बाद से पार्क ने न केवल आसपास की हाउसिंग सोसाइटियों बल्कि पड़ोसी शहरों के लोगों को भी आकर्षित किया है. भारी संख्या में लोग रोजाना शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक लेजर शो देखने आते हैं.
Also Read: Hazaribagh Lake में बीताएं क्वालिटी टाइम, इस सीजन में बढ़ती है पर्यटकों की संख्या
इस पार्क में चार वेदों के आधार पर अलग-अलग जोन बनाए गए हैं. बता दें कि वेद विश्व के सबसे प्राचीन साहित्य हैं और इन्हें भारतीय संस्कृति का आधार माना जाता है. हर जोन में उस वेद के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी. इतना ही नहीं हर जोन में उस वेद के हिसाब से जिन जड़ी बूटियों और औषधि का इस्तेमाल किया जाता है, उन्हें भी यहां लगाया जाएगा. इस पार्क में सप्तऋषि के नाम से भी जोन तैयार किए गए हैं.