12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Tourism: भारत के ये प्राचीन शहर हैं कई हजार साल पुराने, समृद्ध है इतिहास

India Tourism: भारत में कई ऐसे प्राचीन शहर मौजूद हैं, जिनका इतिहास कई हजार साल पुराना है. भगवान शिव की नगरी काशी से लेकर दक्षिण भारत के मदुरै शहर तक कई ऐसे शहर हैं, जिनका उल्लेख प्राचीन ग्रंथों और साहित्यों में मिलता है. प्राचीन काल की विरासत संभाले ये शहर घूमने के लिए भी शानदार हैं.

India Tourism: भारत में कई ऐसी जगहें हैं जो घूमने फिरने के लिए खास हैं. इस देश का इतिहास काफी पुराना है, जहां सिंधु घाटी और हड़प्पा जैसे विकसित सभ्यताओं के अवशेष मौजूद हैं. भारत में कई ऐसे प्राचीन शहर हैं, जिनका जिक्र पौराणिक ग्रंथों और इतिहास के पन्नों पर भी मिलता है. ये शहर घूमने के नजरिए से भी काफी खास हैं. इन शहरों में भारत के प्राचीन वैभव, संस्कृति, समृद्धि और गौरव की झलक दिखाई पड़ती है. तो अगर आप भी इतिहास और घूमने में रुचि रखते हैं तो जरूर आएं ये प्रसिद्ध शहर:

वाराणसी

Varanasi
Varanasi

देवाधिदेव महादेव की नगरी वाराणसी जिसे काशी और बनारस के नाम से भी जाना जाता है, भारत और दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है. कई पौराणिक कथाओं के अनुसार इस शहर को भोलेनाथ ने बसाया था. यही कारण है काशी भगवान शिव को अति प्रिय है. हजारों साल पुराने इस पवित्र शहर का उल्लेख कई पुराने ग्रंथों में मिलता है. यह शहर हिंदू धर्म के प्रमुख धार्मिक केंद्रों में से एक है. बनारस का समृद्ध इतिहास, संस्कृति, साड़ियां, गंगा आरती और पान लोगों को अपनी ओर खींच लाते हैं.

Also Read: India Tourism: मॉनसून में महाराष्ट्र घूमने का है प्लान, तो जरूर चखें ये लजीज व्यंजन

उज्जैन

Ujjain
Ujjain

प्राचीन काल में भारत के राजनीतिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक केंद्र के रूप में काम करने वाले उज्जैन शहर का इतिहास भी काफी पुराना है. मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन शहर कई वैभवशाली साम्राज्यों के उदय और पतन का गवाह रह चुका है. महाभारत काल में उज्जैन अवंती साम्राज्य की राजधानी के रूप में विख्यात था. इस महत्वपूर्ण प्राचीन शहर का उल्लेख कालिदास जैसे महाकवियों के साहित्यों में मिलता है.

मथुरा

Mathura
Mathura

भारत के प्राचीन शहरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थान मथुरा भी शामिल है. इस शहर का इतिहास हजारों सालों से भी ज्यादा पुराना है. जिसका जिक्र महाकाव्य रामायण में भी मिलता है. यमुना नदी के किनारे बसा मथुरा शहर हिंदुओं का पवित्र धाम है. प्राचीन शहर मथुरा भारत का प्रमुख पर्यटन और आध्यात्मिक केंद्र है.

Also Read: Sawan 2024: इस प्राचीन शिवालय में स्थापित है 1008 छोटे शिवलिंग से समाहित बड़ा शिवलिंग

पटना

Patna
Patna

बिहार की राजधानी पटना भी भारत के प्राचीन शहरों में से एक है, जिसे इतिहास में पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था. पटना लगभग सभी धर्म के अनुयायियों का पवित्र धाम रहा है. इसका कारण है कि यह शहर बोधगया और नालंदा जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के काफी करीब है. पटना में ही सिख समुदाय के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह ने जन्म लिया था. यह शहर भारत का प्रमुख पौराणिक और धार्मिक केंद्र है.

मदुरै

Meenakshi Temple Madurai
Meenakshi temple madurai

भारत के प्राचीन शहरों में दक्षिण भारत का मदुरै शहर भी शामिल है. तमिलनाडु में स्थित मदुरै शहर का निर्माण विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर के इर्द-गिर्द किया गया है. मदुरै में कई प्राचीन दर्शनीय स्थल भी मौजूद हैं. इस शहर का इतिहास काफी समृद्ध और प्राचीन है.

Also Read: IRCTC Tour Package: सावन में कम बजट में करें धार्मिक स्थलों की सैर

जरूर देखें:

Also Read: Jharkhand Tourism: मां सीता के पदचिन्हों को समेटे हुए है यह खूबसूरत जलप्रपात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें