Jharkhand Tourism: झारखंड में कई ऐसी जगहें मौजूद हैं जो अपने ऐतिहासिक, धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. ये प्राचीन जगहें झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शुमार हैं, जिनका पौराणिक महत्व लोगों को अपनी ओर खींचता है. झारखंड के इन्हीं प्राचीन जगहों में से एक है गुमला जिला का देव गांव, जो अपने धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. अगर आपको भी इतिहास और धर्म में रूचि है तो जरूर विजिट करें देव गांव.
Also Read: Jharkhand Tourism: गुरुत्वाकर्षण के नियमों को चुनौती देता गुमला का गोबर सिल्ली पहाड़
देव गांव है लोगों के आस्था और विश्वास का केंद्र
झारखंड के गुमला जिले में स्थित देव गांव को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं. यह प्रसिद्ध पौराणिक जगह गुमला जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है, जो लोगों के आस्था और विश्वास का केंद्र है. गुमला का यह प्राचीन गांव एक विशाल चट्टान के नीचे गुफा में स्थित है जिसे मंदिर का रूप दिया गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अति प्राचीन देव गांव को भगवान विश्वकर्मा ने बसाया था. यहां स्थापित देवी-देवताओं की अनेकों पत्थर की मूर्तियां और प्रतिमाओं को देवशिल्प विश्वकर्मा ने बनाया था. यही कारण है यह जगह हिंदू धर्म के लोगों के आस्था का केंद्र है.
इस पवित्र स्थल को लेकर एक और मान्यता प्रचलित है कि देव गांव ऐतिहासिक स्थल है. यहां मौजूद देवी देवताओं की मूर्तियों को नागवंशी राजाओं ने स्थापित किया था. इस कारण यह जगह काफी मशहूर है. सभी पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देव गांव हिंदू धर्म के लोगों का पवित्र स्थल है, जिसके प्रति भक्तों में अपार श्रद्धा है.
Also Read: Jharkhand Tourism: इस प्रसिद्ध मंदिर में भगवान श्री राम ने की थी सूर्य देव की आराधना
यहां सपरिवार निवास करते हैं देवाधिदेव महादेव
देव गांव झारखंड की भूमि पर स्थित हिंदू धर्म के लोगों का पवित्र धाम है, जिसे मंदिर का रूप दिया गया है. इस पवित्र जगह में भगवान शिव सपरिवार गुफा के अंदर निवास करते हैं. यही कारण है इस जगह का नाम देव गांव पड़ा. यहां भगवान विश्वकर्मा द्वारा पत्थरों को तराशकर भगवान भोलेनाथ, नंदी बाबा, माता पार्वती, भगवान गणेश, नाग देवता, बजरंगबली, भगवान कार्तिकेय, शिव शक्ति, भगवान सूर्य देव सहित कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं. ये प्रतिमाएं देव गांव में श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र है.
Also Read: Jharkhand Tourism: सारंडा के जंगल में मौजूद है एक बेहद आकर्षक और खूबसूरत झरना
जरूर देखें: