Jharkhand Tourism: झारखंड एक खूबसूरत प्रदेश है जिसकी राजधानी रांची है. रांची शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, झरनों और धार्मिक केंद्रों के लिए जाना जाता है. इसे झरनों का शहर भी कहते हैं. यहां मौजूद ऊंची पहाड़ियां, घने जंगल, विभिन्न वनस्पतियां, और समृद्ध जैव विविधता इसे पर्यटकों के बीच मशहूर बनाते हैं. रांची के मोराबादी में स्थित प्रसिद्ध टैगोर हिल एक मशहूर पर्यटन स्थल है, जिसकी खूबसूरती और दृश्य पर्यटकों को अपनी और खींचते हैं. अगर आप भी रांची घूमने की सोच रहे हैं, तो टैगोर हिल जरूर आएं.
Jharkhand Tourism: कैसे पहुंचे टैगोर हिल
झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी में स्थित टैगोर हिल, जिसे मोराबादी हिल के नाम से भी जाना जाता है एक खूबसूरत जगह है. यह अल्बर्टा का चौक से करीब 4 किमी दूर है. यहां आप रेल, हवाई या सड़क मार्ग से आ सकते हैं. पर्यटन स्थल बनने से पूर्व यह स्थान विख्यात कवि रविंद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिंद्रनाथ टैगोर का आश्रम हुआ करता था. इस पहाड़ का इलाका सुंदर और मनोरम है.
Also Read: Jharkhand Tourism: मां मौलिक्षा का पवित्र धाम है “मलूटी मंदिर”
Jharkhand Tourism: साहित्य और आध्यात्म से जुड़ा है इतिहास
टैगोर हिल का इतिहास काफी समृद्ध रहा है, ज्योतिंद्रनाथ टैगोर के साथ खास जुड़ाव होने के कारण इस पहाड़ी का नाम टैगोर हिल पड़ा. यह पहाड़ी प्राकृतिक सौंदर्य से पूर्ण जगह है, जहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखना मन्त्रमुग्ध करने वाला होता है. टैगोर हिल की चोटी समुद्र तल से करीब 300 फीट ऊंची है, जहां से पूरे रांची के मनोहारी दृश्य दिखाई देते हैं. यहां के शांत और मनोरम वातावरण के कारण,कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने इस पहाड़ पर कई कविताओं की रचना की थी. गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर ने अपने भाई के साथ मिलकर टैगोर हिल की चोटी पर एक मंदिर की स्थापना की थी, जिसे ब्रह्मा मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह पहाड़ इतिहास में प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ एक आध्यात्मिक केंद्र रहा है, जहां कई साहित्यों की रचना हुई है. यहां सालों भर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने और पहाड़ी से दिखने वाले मनोरम दृश्यों का लुत्फ उठाने आते हैं. टैगोर हिल अपनी नैसर्गिक सुंदरता और शांत मनोरम वातावरण के कारण झारखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल है.
Also Read: Jharkhand Tourism: नौलखा मंदिर के नाम की कथा है अद्भुत, भगवान कृष्ण से है खास जुड़ाव