Bihar Tourism: 22 जुलाई यानी कल से सावन का पावन महीना शुरू होने वाला है. इसे लेकर सभी शिवालयों में जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं. प्राचीन मंदिरों का केंद्र रहे बिहार राज्य में मौजूद बाबा गरीबनाथ धाम भी ऐसा ही एक प्रसिद्ध शिवालय है. प्राचीन बाबा गरीबनाथ धाम में सालों भर भक्तों की भीड़ रहती है, जो सावन के दौरान ज्यादा बढ़ जाती है. इस कारण श्रावण मास शुरू होने से पहले ही मंदिर कमिटी और प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्थित की जाती है. मुजफ्फरपुर के इस प्रसिद्ध मंदिर में श्रावण माह में लाखों शिव भक्त बाबा का जलाभिषेक करते हैं. अगर आप भी सावन में शिव मंदिरों को घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर आएं बाबा गरीबनाथ धाम.
Also Read: Bihar Tourism: ब्रह्मा जी ने की थी इस चमत्कारिक शिवलिंग की स्थापना
Sawan 2024: 2200 स्वयंसेवक करेंगे कांवरियों की मदद
बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित बाबा गरीब नाथ धाम में हर साल की तरह सावन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस पवित्र महीने में बड़ी संख्या में कांवरिये हाजीपुर के पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने आते हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं को देखने के लिए प्रशासन मुस्तैद रहती है. कांवरियों की संख्या ज्यादा होने के कारण बाबा गरीबनाथ धाम में सावन को लेकर विशेष व्यवस्था भी की जाती है. इस साल सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा की देखरेख के लिए 2200 स्वयंसेवक बाबा गरीब नाथ धाम में भक्तों की सेवा करेंगे. इस प्राचीन मंदिर में देश भर से शिव भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. इस साल भी पवित्र सावन माह को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रशासन, मंदिर समिति और स्वयंसेवक श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है. कांवड़ यात्रा के दौरान 2200 स्वयंसेवक यह ध्यान रखेंगे कि कांवड़ियों को यात्रा के दौरान मार्ग में कोई कठिनाई न हो.
Also Read: Bihar Tourism: रहस्यमय है इस मंदिर में मौजूद चौमुखी शिवलिंग
Sawan 2024: भक्त कर सकेंगे बाबा गरीबनाथ का लाइव दर्शन
आगामी सावन महीने को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. गरीबनाथ मंदिर में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ की देखरेख के लिए पूरी विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद है. डीएम सुब्रत सेन ने सारी व्यवस्था का जायजा लिया है. इस साल कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से बाबा के जलाभिषेक के लाइव दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है. इस दौरान भक्त एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अपने जल को बाबा पर चढ़ते हुए देख सकते हैं. इस बार गरीबनाथ मंदिर में देवों के देव महादेव के महापर्व पर शिव भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
जरूर देखे: