22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top South Indian Fritters: सुहाने मौसम में Long drive पर साथ ले जाने के लिए बेस्ट हैं ये स्नैक्स

Top South Indian Fritters: बारिश के मौसम में साउथ इंडियन पकौड़े लंबी यात्रा को मजेदार बना देते हैं. ये पकौड़े स्वाद के साथ सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं साउथ इंडिया के कुछ फेमस स्नैक्स के बारे में.

Top South Indian Fritters: बारिश, पकौड़े और लॉन्ग ड्राइव का कॉम्बिनेशन हमेशा से खास रहा है. मॉनसून के मौसम में भारत के हर घर में अलग-अलग तरह के पकोड़े बनाए जाते हैं और चाय की चुस्कियों के साथ उनका स्वाद लिया जाता है. दक्षिण भारत में भी बारिश के मौसम में कई तरह के पकौड़े बनाए जाते हैं, जो ट्रिप ले जाने के लिए आसान और खाने में स्वादिष्ट होते हैं. ऐसे ही कुछ फेमस साउथ इंडियन स्नैक्स हैं:

मेदू वड़ा

Medu Vada
Medu vada

मेदू वड़ा साउथ इंडियन खाने का जरूरी हिस्सा है, जो सूजी से बना होता है. खाने में स्वादिष्ट लगने वाला मेदू वड़ा पेट के लिए भी लाभदायक होता है. ये जल्दी और आसानी से बन जाते हैं. लॉन्ग ड्राइव पर साथ ले जाने के लिए मेदू वड़ा बेस्ट होता है.

किराई वड़ा

Keerai Vadai
Keerai vadai

बारिश के मौसम में बनाए जाने वाले चटपटे और कुरकुरे किराई वड़े, खाने में लाजवाब होते हैं. चना दाल से बने ये वड़े, लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए आसान होते हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: झारखंड की अदम्य खूबसूरती का उदाहरण है यह झरना

प्याज बज्जी

Onion Bajji
Onion bajji

बारिश की जान होती है आलू-प्याज की पकौड़ी. दक्षिण भारत में इसी पकौड़ी को बज्जी कहा जाता है. आमतौर पर जब कटे प्याज को बेसन में लपेटकर गर्म तेल में तला जाता है, तो उसे प्याज बज्जी कहते हैं. डीप फ्राइड होने के कारण बज्जी को आसानी से लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते हैं.

वजहक्काई बज्जी

Vazhakkai (Banana) Bajji
Vazhakkai (banana) bajji

बारिश और बज्जी की जुगलबंदी कमाल होती है. दक्षिण भारत में उपयोग किए जाने वाले कच्चे केले से बना होता है वजहक्काई बज्जी, जो खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो आसानी से वजहक्काई बज्जी को साथ ले जा सकते हैं.

मिर्ची बज्जी

Chilli Bajji
Chilli bajji

चाय के साथ बारिश की गिरती बूंदे और मिर्च पकोड़े का हल्का तीखापन लोगों का जायका बदल देते हैं. मिर्ची बज्जी साउथ इंडिया का फेमस स्नैक है, जो मॉनसून के मौसम में लोगों को सुकून देता है.

Also Read: Famous Street Foods of Kolkata: Kolkata ट्रिप पर जरूर लें इन स्ट्रीट फूड्स का जायका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें