17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vaishno Devi Tour: मेक माय ट्रिप लेकर आया है बेहतरीन मां वैष्णो देवी टूर का पैकेज

Vaishno Devi Tour:मेक माय ट्रिप लेकर आया है मां वैष्णो देवी यात्रा का सुनहरा अवसर. तो आइए आपको बताते हैं इस खास और किफायती पैकेज के बारे में .

Vaishno Devi Tour: मेक माय ट्रिप हमेशा अपने यात्रियों के लिए कुछ नया और आकर्षक टूर पैकेज लेकर आता है. इस बार मेक माय ट्रिप ने मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए टूर पैकेज निकाला है . अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं और मां वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं, तो यह पैकेज आपके लिए शानदार होना वाला है. यह 7 दोनों का टूर पैकेज है. इस दौरान यात्रीगण मां वैष्णो देवी के दर्शन के साथ कश्मीर घूमने का लुत्फ भी उठाएंगे. जानें वैष्णो देवी ट्रिप से जुड़ी अन्य जानकारी और इसकी कीमत आदि.Vaishno Devi Tour:

Also Read : IRCTC Sri Lanka Tour Package: कम पैसों में करें श्रीलंका का टूर, जानें डिटेल्स

Vaishno Devi Tour: क्या है पैकेज की खासियत

मेक माय ट्रिप ने वैष्णो देवी घूमने की चाह रखने वाले यात्रियों के लिए 7 दिन और 6 रातों का एक आकर्षक पैकेज निकाला है . यह टूर 13 जुलाई को नई दिल्ली हवाई अड्डे से शुरू होगा और 19 जुलाई को खत्म हो जाएगा. रांची से वैष्णो देवी जाने वाले यात्री पहले ट्रेन या फ्लाइट से रांची से नई दिल्ली जाएंगे फिर वहां से वह जम्मू के लिए फ्लाइट लेंगे.इस दौरान श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे; श्रीनगर में शिकारा राइड का लुत्फ लेंगे व निशात बाग, शालिमार गार्डन,चेश्मा शाही,शंकराचार्य मंदिर और पहलगाम घूमेंगे. पूरे टूर में मेक माय ट्रिप अपने यात्रियों का ध्यान रखेगा और आने-जाने से लेकर खाने तक की व्यवस्था उसी की जिम्मेदारी होगी. इस टूर के दौरान सभी यात्री 3 स्टार होटल में रहेंगे.

Also Read : Best Places To Visit In Ranchi: अगर आपका रांची घूमने का है प्लान, तो ये 5 जगहें आप के लिए हैं बेस्ट

Vaishno Devi Tour: क्या है पैकेज की कीमत

मेक माय ट्रिप का वैष्णो देवी पैकेज काफी सस्ता और बढ़िया है. इसमें प्रति व्यक्ति किराया ₹ 42,016/- है,दो लोगों के टूर पैकेज की पूरी वेल्यू ₹ 84,031/- है. जिसमें आने-जाने के भाड़े से लेकर खाना,रहना और फोटोशूट भी शामिल हैं. इस ट्रिप से संबंधित अन्य जानकारियां आप Makemytrip.com से प्राप्त कर सकते हैं.

Also read : BEST HAUNTED PLACES TO VISIT IN INDIA: डरावनी जगह घूमने के हैं शौकीन,तो यह हैं 5 बेस्ट हॉन्टेड प्लेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें