Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि, जब हम चीजें वास्तु शास्त्र के अनुसार करते हैं तो इसका हमारे जीवन पर पॉजिटिव इफ़ेक्ट पड़ता है जबकि, अगर चीजें इसके विपरीत की जाती हैं तो इसका असर नेगेटिव तौर पर पड़ता है. एक तरह से अगर कहा जाए तो वास्तु शास्त्र पूरी तरह से एनर्जी पर बेस्ड है. वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का अगर पालन किया जाए तो ऐसे में घर में सुख और समृद्धि आती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित हो सकती है जो इस समय आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं या फिर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. आज हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने जीवन से आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं.
घोड़े की नाल फायदेमंद
हमारे वास्तु शास्त्र में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कई तरीके बताये गए हैं. इनमें से घोड़े की नाल भी एक है. घोड़े की नाल को वास्तु शास्त्र के नजरिये से काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. माना जाता है अगर इसका इस्तेमाल किया जाए तो घर से आर्थिक तंगी के साथ ही शनि दोष से भी छुटकारा पाया जा सकता है.
Also Read: Vastu Tips: कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी, घर में रखें ये चीजें
मुख्य द्वार पर लगाएं घोड़ी की नाल
घोड़े की नाल कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित हो सकता है. अगर आप अपने घर के दरवाजे पर घोड़े का नाल लटकाते हैं तो आपके घर से नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है. कई लोग शनि दोष से राहत पाने के लिए भी घोड़ी के नाल की अंगूठी बनवाकर पहनते हैं. कारण यह भी है कि इसे घर के मुख्य दरवाजे पर टांगना या फिर लटकाना भी शुभ माना जाता है. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में घोड़े की नाल को घर के मुख्य दरवाजे पर लटका सकते है. अगर आपके पास पैसे नहीं ठहरते तो ऐसे में आप घोड़े की नाल को लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी के पास रख सकते हैं. अगर आप दुकान के बाहर घोड़े की नाल को टांगते हैं तो इससे आपका बिजनेस तेजी से बढ़ता है.
Also Read: Vastu Tips: घर में भूलकर भी न रखें ये तीन चीजें, एक झटके में हो जाएंगे कंगाल