18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: भगवान विष्णु के 8 यूनिक नाम, जो आपके बच्चे के लिए होंगे एकदम परफेक्ट

Baby Names: अगर आप अपने बच्चे के लिए भगवान विष्णु के नाम पर कुछ खास नाम चाहते हैं, तो जानिए 8 ऐसे नाम जो बहुत यूनिक हैं, इन नामें के अर्थ भी गहरे और सकारात्मक हैं. इन नामों के साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद हमेशा आपके बच्चे के साथ रहेगा.

Baby Names: क्या आपके घर भी न्यू बेबी का जन्म हुआ है और अब आप भी थोड़े चिंता में है कि इनका क्या नाम रखा जाए और अगर नाम भी हिंदू देवता विष्णु के नाम पर रखना चाहते हैं. तो हम आपकी मदद करेंगे और इन बातों का भी ध्यान रखेंगे की नाम बहुत खास होना चाहिए. साथी नाम पुकारने पर पुराने नामों की तरह ना लगे. तो हम यहां आपको कुछ यूनिक और फैशनेबल नाम की जानकारी देंगे इस आर्टिकल के माध्यम से

ये नाम न केवल बहुत अच्छे और अलग हैं बल्कि उनके अर्थ भी बहुत गहरे और पॉजिटिव हैं. अगर आपको लगता है कि भगवान विष्णु के नाम पर सिर्फ पुराने और आम नाम होते हैं, तो आप गलत सोच रहे हैं. हम यहां ऐसे फैशनेबल और ट्रेंडी नाम लेकर आए हैं, जो आपके बच्चे को एक नई पहचान देंगे.

भगवान विष्णु, जो सृष्टि के पालनकर्ता और रक्षक माने जाते हैं, उनकी शक्ति और महिमा का कोई अंत नहीं है. वह शेषनाग पर विराजमान होते हैं और उनकी शक्तियों का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. जो समस्त सृष्टि का संतुलन बनाए रखते हैं. भगवान विष्णु के नामों में न केवल उनके अद्वितीय गुण हैं, बल्कि यह नाम जीवन में सकारात्मकता और शांति लाने वाले भी हैं.

इन नामों से आपके बच्चे का नाम न सिर्फ सुंदर और खास होगा, बल्कि आपको भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी मिलेगा. तो आइए, जानते हैं भगवान विष्णु के कुछ यूनिक नामों के बारे में, जो आपके बच्चे को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएंगे.

अचिंत्‍या – जिसका विचार करना असंभव है.
अच्युत – जो कभी नष्ट नहीं होता.
हृषीकेश – इंद्रियों का स्वामी.
श्रीधर – श्री (लक्ष्मी) को धारण करने वाला.
नमीश – ब्रह्मांड का रचनाकार.
वैष्णव – भगवान विष्णु के अनुयायी.
कृष्णेश – कृष्ण के रूप में अवतरित भगवान.
हरीश – जो भगवान विष्णु का रूप है.

और बेबी नेम जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Also Read: Baby Girl: दीपावली पर मां लक्ष्मी से प्रेरित बेटियों के लिए यूनिक नाम

Also Read: Baby Names: दीपावली पर गणेश जी से जुड़े यूनिक और शुभ रखें अपने बेटे का नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें