वैलेंटाइन्स वीक शुरू हो चुका है और ऐसे में चारों तरफ प्यार का माहोल छाया हुआ है. आज है वेलेंटाइन डे का चौथा दिन जिसे टेडी डे के रूप में मनाया जाता है, इस दिन सभी प्रेमी एक दूसरे को अलग अलग तरह के टेडी बियर गिफ्ट करते हैं. अगर आप भी इस साल कुछ यूनिक तरह के टेडी गिफ्ट में देना चाहते हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज.
मॉडर्न टेडी बेयर
इस टेडी बियर पर जो पैटर्न बने रहते है बहुत ही वाइब्रेंट रहते है जिसमें ख़ास मटेरियल का उपयोग किया जाता है जो कि टेडी को एक खास लुक देता है, अगर आपके पार्टनर को मॉडर्न चीजें पसंद आती है तो आप ऐसे टेडी बियर को खरीद कर जरूर तोहफे में दे सकते है.
क्लासिक टेडी बेयर
क्लासिक टेडी बियर बहुत ही क्लासी लुक देता है, और ये बहुत ही मुलायम होता है साथ ही इसका कलर बहुत ही हल्का होता है. अगर आपके पार्टनर को लाइट कलर्स पसंद आते है तो आप उनको ये तोहफे में दे सकते है.
कस्टमाइज्ड टेडी बेयर
इस टेडी बियर में आप अपने तरीके से डिज़ाइन, कलर या कुछ प्यार भरा संदेश या तारीख लिखवा सकते है. अगर आप चाहते हैं आपकी दिल की बात या आपका और आपके पार्टनर्स का नाम टेडी बियर पर लिखा रहे तो आप अपने हिसाब से टेडी को कस्टमाइज्ड कर सकते है.
मिनीचर टेडी बेयर
कभी- कभी बड़े टेडी बियर घर में बहुत स्पेस ले लेते है और पता नहीं चल पाता है इसे कहा रखा जाए, तो ऐसे में आप अपने पार्टनर्स को मिनी टेडी बियर दे सकते है, ये मिनीचर टेडी बियर बड़े साइज के टेडी बियर के मिनी वर्ज़न में होते है, देखने में ये छोटे और बड़े प्यारे दिखते है.
लाइट एम्बेडेड टेडी बियर
ये टेडी बियर बहुत ही यूनिक दिखते है, ऐसे टेडी बियर में LED लाइट लगी रहती है जिसे आप जब मन करें बिजली की मदद से रोशन करके रख सकते है.
आर्टिस्टिक टेडी बियर
ये आर्टिस्टिक टेडी बियर में कला और हस्तशिल्प की कारीगरी दिखती है जिसे आर्टिस्ट बेहतरीन तरीके से बनाते है, जिसमें आकृतिक डिज़ाइन भी देखने को मिलते है.
थीम्ड टेडी बियर
ये टेडी बियर आपके इवेंट या किसी विषयों के थीम अनुसार डिज़ाइनड रहते है जैसे वैलेंटाइन्स डे या फिर बर्थडे. अगर आप वैलेंटाइन्स डे के लिये टेडी ले रहे तो आप उसी थीम के अनुसार टेडी खरीद सकते है.
रिपोर्ट- पुष्पांजलि