V Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम V से शुरू होता है, आमतौर पर इन लोगों के अंदर हर चीज़ को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिलता है. इनकी ख़ास विशेषता यह है कि इन लोगों को बदलाव पसंद होते हैं. एक ही ढर्रे में चलते रहना इन्हें रास नहीं आता है. इसीलिए ये लोग हर चीज़ को नए तरीके से या एक अलग तरीके से करने का प्रयास करते हैं.
Also Read: नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है T नाम वाले लोगों का स्वभाव
V नाम की राशि वाले लोगों के ख़्याल आज़ाद होते हैं. इस बात को अगर दूसरे शब्दों में कहें तो ये लोग किसी दूसरे की बातों को थोड़ा कम सुनते हैं और दूसरों के हिसाब से कोई काम नहीं करते हैं.
Also Read: नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है S नाम वाले लोगों का स्वभाव
करियर की बात करें तो इन लोगों को हार बर्दाश्त नहीं होती है. साथ ही ये लोग संघर्ष करने में कतई नहीं घबराते हैं. इसी कारण ये लोग हर हाल में सफलता प्राप्त करते हैं.
Also Read: नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है R नाम वाले लोगों का स्वभाव
इन लोगों के संबंध अपनी माता जी के साथ बहुत अच्छे रहते हैं. वहीं पिता के साथ इनके संबंध औसत ही रहते हैं. इनके जीवन में दोस्त भी कम ही होते हैं क्योंकि इनके ज़्यादातर दोस्त इनके ज़िद्दी स्वभाव के कारण इनसे दूरी बना लेते हैं.
Also Read: नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है P नाम वाले लोगों का स्वभाव
स्वभाव से ये लोग थोड़ा हठी और सुस्त होते हैं. लेकिन ज़रूरत पड़ने पर सक्रिय हो जाते हैं और अपनी ज़िम्मेदारियों के प्रति खरा उतरते हैं. इन्हें गुस्सा बहुत तेज़ी से आता है और गुस्से में अक्सर ये लोग ग़लत निर्णय ले लेते हैं. जिसका इन्हें बाद में अफ़सोस भी होता है.
Also Read: नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है O नाम वाले लोगों का स्वभाव
ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह के प्रभाव के कारण V नाम की राशि वाले लोगों की मानसिक शांति भंग रहती है, जिसके परिणामस्वरूप इनका स्वभाव थोड़ा उग्र होता है.
Also Read: नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है O नाम वाले लोगों का स्वभाव