Happy Teddy Day: टेडी डे के मौके पर बहुत सारे लोग एक दूसरे को टेडी बेयर या स्टफ्ड टॉयज एक गिफ्ट के रूप में देते हैं. ये बाजार में विभिन्न प्रकार के पाए जाते हैं और इन्हें बहुत ही सॉफ्ट मटेरियल से तैयार किया जाता है. हम कई बार सोचते हैं कि स्टफ्ड टॉयज बच्चों के लिए होती हैं, पर क्या आपको पता है कि स्टफ्ड टॉयज बड़ों के लिए भी एक काफी फायदेमंद होती है. आप सोच रहे होंगे कैसे? दरअसल, स्टफ्ड टॉयज आपके मेंटल हेल्थ को सुधारने में मदद करता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि स्टफ्ड टॉयज रखने के क्या फायदे हैं और आपको इसे अपने पास क्यों रखना चाहिए.
स्ट्रेस लेवल को कम करने में मदद
आज के समय में स्ट्रेस सभी को प्रभावित करती है, चाहे वो बच्चे हों या बड़े. बहुत सारी मानसिक बीमारियों की वजह स्ट्रेस होती है और स्ट्रेस लेवल को न काबू में रखने की वजह से यह कई क्रोनिक बीमारियों को उत्पन्न करता है. आज के समय में स्टफ्ड टॉयज को मेंटल थेरेपी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. स्टफ्ड टॉयज को गले लगाने से आपके शरीर में एक ऑक्सीटोसिन नमक हॉर्मोन उत्पन्न होती है, जो Cuddle Hormone के नाम से भी जाना जाता है और जो स्ट्रेस कम करने में मदद करता है. जब आप पूरे दिन काम कर अपने स्टफ्ड टॉयज को गले से लगाते हैं तो यह आपको पूरे दिन की चिंता को कम करती है और एक पॉजिटिव फीलिंग देती है.
Also Read: Chocolate Day: चॉकलेट डे पर जानें 9 तरह के चॉकलेट्स के बारे में, जो आपके मुंह में पानी लाने के लिए काफी हैंअकेलापन को दूर करता है
हम कई बार अपने जीवन में अकेला महसूस करते हैं, ऐसा लगता है कि हमें सुनने वाला कोई नहीं है. हम देखते है कि बच्चे कैसे अपने स्टफ्ड टॉयज को अपने दोस्त के रूप में मानते हैं, तो यह हैरानी की बात नहीं है कि यह आपके लिए भी एक साथी के रूप में रहेगा और हर किसी को अपने जीवन में साथी की जरूरत महसूस होती ही है.
दुख से उभरने में मदद
स्टफ्ड टॉयज को कम्फर्ट ऑब्जेक्ट्स भी कहा जाता है क्योंकि ये हमें कम्फर्ट देती हैं, चाहे वह दुख से ही क्यों न हो. दुख सब के जीवन में होता है पर अगर हमारे पास ऐसी कोई चीज हो जो हमें हमारे दुख को भूलाने में मदद करे तो इससे अच्छी बात और क्या. स्टफ्ड एनिमल्स आपको पिछले दुख और ट्रामा से उभरने में मदद करती हैं.
Also Read: Teddy Day 2024: जानें क्या संदेश देते हैं अलग-अलग रंगों के टेडी बियरसोशल एंग्जायटी को कम करता है
सोशल एंग्जायटी आज के समय में एक कॉमन प्रॉब्लम बन चुकी है और हमारे फोन और सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साथ और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है. सोशल एंग्जायटी को कम करने में स्टफ्ड टॉयज बहुत लाभदायक हो सकते हैं. कई बार स्टफ्ड टॉयज जैसी निर्जीव चीजें हमारे लिए एक कंफर्ट का सोर्स बन जाती हैं.