Vastu Tips: वास्तु शाश्त्र में आपको लगभग सभी चीजों से जुड़ी जानकारी काफी आसानी से मिल जाएगी. यहां आपको हर चीज के जवाब के साथ क्या करना सही है और क्या गलत इस बात की भी जानकारी दी गयी है. हम जब घर बनाते हैं तो उसके मुख्य द्वार पर अपना नाम जरूर लिखवाते हैं. हमें ऐसा करना सही लगता है. आखिर लोगों को पता भी तो चले कि यह घर है किसका. लेकिन, क्या आपको पता है वास्तु शाश्त्र में इसे लेकर भी कई तरह की जानकारियां दी गयी है. वास्तु शाश्त्र में काफी अच्छे तरीके से बताया गया है कि, क्या आपको अपने घरों के बाहर अपना नाम लिखवाना चाहिए या फिर नहीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें वास्तु शाश्त्र में घर के बाहर नाम लिखवाने को गलत बताया गया है. वास्तु शाश्त्र की अगर माने तो आपके घरों के आसपास पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह की एनर्जी का वास होता है और ऐसे में जब हम घर के मुख्य द्वार पर अपना नाम लिखवाते हैं तो ऐसे में नेगेटिव एनर्जी आप पर असर जरूर डालती है. चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्री विष्णु बल्लभ मिश्र का इस बारे में क्या कहना है.
मुख्य द्वार पर क्यों नहीं लिखना चाहिए नाम
वास्तु शाश्त्र में दी गयी जानकारी के अनुसार जब हम घर बनवाते हैं तो उसके आसपास पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह के एनर्जी का वास होता है. ये घर के आसपास घूमते रहते हैं. ऐसे में अगर हम अपने घरों के मुख्य द्वार पर अपना नाम लिखवाते हैं तो ऐसे में घर में आने वाली नेगेटिव एनर्जी आप पर अपना असर जरूर डालती है और कई बार इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है. वहीं, जो पॉजिटिव एनर्जी होती है वह घर की पूर्व दिशा की ओर बढ़ने लगती है. केवल यहीं नहीं, वास्तु शाश्त्र की माने तो घर के बाहर नाम लिखवाने से घर में वास्तु दोष भी बढ़ जाता है. वास्तु शाश्त्र की माने तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, हमारे घरों के बाहर हर जगह किसी न किसी गृह का वास होता है. जबकि, घर के बाहर राहु का स्थान होता है.
Also Read: Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र किसे कहते हैं, जानें इसके नियमों के पालन से क्या हैं फायदे
राहु का पड़ता है असर
वास्तु शाश्त्र की अगर मानें तो घर के बाहर घर के बाहर नाम लिखवाने पर राहु का नेम प्लेट पर लिखे हुए नाम वाले व्यक्ति पर इसका असर जरूर पड़ता है. कारण यह भी है कि वास्तु शाश्त्र में कहा गया है कि, अगर आपको घर के बाहर आपको नाम लिखवा कर टांगना ही है तो वहां पर अपना नाम नहीं बल्कि, किसी अन्य नाम का इस्तेमाल करना चाहिए. आमतौर पर अपने घर के नाम को लिखवाने की सलाह दी जाती है.