Vastu Tips for Study Room: घर में स्टडी रूम का होना बहुत जरूर होता है, यह वह स्थान होता है, जहां अपने ज्ञान का विकास शांत माहौल में किया जाता है. अपने ज्ञान में निरंतर विस्तार करके ही कोई भी व्यक्ति सफलता की राह पर आगे बढ़ सकता है, इसलिए कई लोग ये कहते हैं कि पढ़ाई कभी खत्म नहीं होती या ज्ञान का कोई अंत नहीं है. इसी ज्ञान को बढ़ाते रहने और निरंतर अपडेट रहने के लिए ये आवश्यक है कि अपनी पढ़ाई को जारी रखा जाए. पढ़ाई अच्छी तरह से हो सके इसलिए कई लोग अपने घर में स्टडी रूम का निर्माण करते हैं, लेकिन स्टडी रूम को वास्तु के अनुसार नहीं बनाने के कारण उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है, इसलिए इस लेख में आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम कैसा होना चाहिए इस विषय में बताया गया है.
साफ-सफाई रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी कोई भी जगह जिसका संबंद ज्ञान से हो, उस जगह पर साफ-सफाई का होना बहुत जरूरी है. ऐसा इसलिए भी माना गया है क्योंकि ज्ञान का संबंद माता सरस्वती से होता है और जहां देवी का वास हो वहां सफाई आवश्यक है.
Also read: Vatu Tips to Attract Money: घर में आज ही करें ये उपाय, नहीं होगी पैसों की कमी
Also read: Vastu Tips: न्यू बोर्न बेबी के लिए ऐसे डिजाइन करें रूम, नेगेटिविटी रहेगी दूर
Also read: Vastu Tips: करियर में नहीं मिल रही सफलता? अपनाएं वास्तु से जुड़े ये टिप्स
बेड ना लगाएं
वास्तु शास्त्र की माने तो स्टडी रूम में बेड नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति का पढ़ने का मन कम करता है और वो आराम करने के बारे में ज्यादा सोचता है.
इस दिशा में लगाएं टेबल
वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम में टेबल उस दिशा में लगानी चाहिए, जिस दिशा में बैठते वक्त आपका चेहरा उत्तर दिशा की ओर हो या फिर पूर्व दिशा की ओर हो.
कौन-सा रंग रहेगा ठीक?
अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपके स्टडी रूम की दीवारों पर कौन-सा रंग सही रहेगा तो, वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम के लिए हल्के रंग अच्छे रहते हैं, ये हल्के रंग दिमाग में एक शांति का भाव भी पैदा करते हैं.