23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: क्या घर में कांच का टूटना होता है शुभ? यहां जानें पूरी सच्चाई

Vastu Tips: क्या घर में कांच का टूटना शुभ होता है? या फिर इसका जवाब कुछ और है? चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र का इस बारे में क्या है कहना.

Vastu Tips: हमारे घर में कांच के बर्तन या फिर आईने होते ही हैं. इनका इस्तेमाल करना जितना अच्छा लगता है उतना ही इनके टूटने का डर भी मन में बना हुआ रहता है. कई बार जब हम कांच से बनी हुई चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो ये हमारी लापरवाही या फिर किसी अन्य कारण से टूट जाता है. ऐसे में कुछ लोग घबरा जाते हैं और इसे अशुभ मानने लगते हैं जबकि, कई लोगों को लगता है कि घर में कांच का टूटना शुभ होता है. लेकिन, क्या कांच का टूटना शुभ है या फिर अशुभ? चलिए जानते हैं आखिर वास्तु शास्त्र का इस बारे में क्या है कहना.

कांच का टूटना होता है शुभ

वास्तु शास्त्र की अगर माने तो घर में कांच का टूटना काफी शुभ होता है. अगर आपके घर में कांच टूटता है तो इसका मतलब होता है कि कुछ अशुभ होने वाला था जिसे कांच ने टूटकर होने से रोक दिया. इसका साफ़ मतलब होता है कि कुछ अशुभ होने वाला था जो कांच के टूटने की वजह से टल गया.

Also Read: Vastu Tips: भूलकर भी नहाते समय न करें ये गलतियां, हो जाएंगे कंगाल

Also Read: Vastu Tips: रसोई में भूलकर भी न गिरने दें ये चीजें, माना जाता है अशुभ

Also Read: Vastu Tips: तोहफे में भूलकर भी न दें ये चीजें, होगा भारी नुकसान

कांच के टुकड़े घर से तुरंत बाहर निकालें

वैसे तो कांच का टूटना शुभ माना जाता है लेकिन, वास्तु शास्त्र में कांच के टूटे हुए टुकड़ों को रखने के लिए काफी कड़े नियम बताये गए हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में कांच टूटे तो उन्हें तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए. अगर आप इन टुकड़ों को घर में रखते हैं तो ऐसे में नेगेटिव एनर्जी काफी तेजी से घर में फ़ैल सकती है. आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि आप जब इन टुकड़ों को बाहर फेंके तो किसी को इसके बारे में बताएं नहीं.

कांच टूटने से मिलते हैं ये शुभ संकेत

अगर आपके घर के खिड़की और दरवाजे में लगे कांच अचानक टूट जाए या फिर इनमें क्रैक आ जाए तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको जल्द ही कोई अच्छी खबर या फिर ढेर सारे पैसे मिलने वाले हैं. केवल यहीं नहीं, कांच का टूटना यह भी दर्शाता है कि कोई पुराना विवाद समाप्त होने ही वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कई बार कांच का टूटना यह भी बताता है कि घर का कोई बीमार सदस्य जल्द ही ठीक होने वाला है.

Also Read: Vastu Tips: घर से आज ही हटाएं ये चीजें, दूर होगी दरिद्रता

कांच टूटने के ये हैं अशुभ संकेत

अगर आपके घर में कांच बार-बार टूट रहा है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आपके ऊपर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है. यह आपको और आपके परिवार को तबाह भी कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें