22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: सपनों का घर बनाते समय वास्तु नियमों का रखें ध्यान, बनीं रहेगी खुशहाली

Vastu Tips: नया घर बनाते समय या फ्लैट खरीदने समय वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखना चाहिए. इससे घर में समृद्धि आती है.

Vastu Tips: अगर वास्तु के मुताबिक घर का निर्माण किया जाए या वास्तु नियमों के ध्यान में रखकर फ्लैट खरीदे जाएं तो घर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है. घर की खुशहाली और सुख-समृद्धि में दिनों दिन वृद्धि होती रहती है. ऐसे में अगर आप भी अपने सपनों का घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं या फ्लैट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो वास्तु शास्त्र का जरूर ध्यान रखें. ऐसे में आइए जानते हैं कि घर बनाने या फ्लैट खरीदते समय किन वास्तु नियमों का ख्याल रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: मुख्य द्वार पर रखें इन वास्तु नियमों का ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: नए साल से पहले घर से फेंक दें ये चीजें, जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

दिशा का रखें ख्याल

नया घर बनाने या फ्लैट खरीदते समय दिशा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार की दिशा पूर्व, उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए. इससे घर की तरक्की होती रहती है.

सूरज की रोशनी घर पर पड़े

वास्तु नियमों के मुताबिक अगर घर पर सुबह-शाम सूरज की रोशनी पड़ती है तो परिवार में खुशी बनी रहती है. यह घर के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में घर बनवाते समय या मकान खरीदते समय इस बात को जरूर ध्यान में रखें.

घर का आकार

वास्तु नियमों के अनुसार घर खरीदते समय या बनवाते समय उसकी आकृति का विशेष ध्यान रखना चाहिए. घर हमेशा आयताकार और वर्गाकार में होना चाहिए.

बेडरूम और किचन की दिशा

वास्तु नियमों के मुताबिक बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में और बच्चों का बेडरूम उत्तर-पश्चिम दिशा में हो. इसके अलावा रसोईघर दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए. ऐसा होने पर घर की तरक्की बनी रहती है.

पूजा घर की दिशा

घर में पूजा घर भी सही स्थान पर होना चाहिए. घर में मंदिर या पूजा घर हमेशा उत्तर से पूर्व दिशा में होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की इस दिशा में न लगाएं आईना, जानें वास्तु नियम

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें