15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: छत पर कभी न रखें ये चीजें, घर की बरकत हो जाती है खत्म

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कुछ वस्तुओं का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर की छत पर रखने से बचना चाहिए. अगर इंसान छत पर रखे रद्दी सामान को समय रहते नहीं हटा लेता है तो घर में कंगाली आ सकती है.

Vastu Tips: अक्सर सारा रद्दी सामान घर के छत पर मिल जाता है. घर में जो चीज गैर जरूरी हो जाती है उसे छत पर रख दिया जाता है. लेकिन इंसान को ऐसा करने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र में कुछ वस्तुओं का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर की छत पर रखने से बचना चाहिए. अगर इंसान छत पर रखे रद्दी सामान को समय रहते नहीं हटा लेता है तो घर में कंगाली आ सकती है. घर की बरकत खत्म हो जाती है. नकारात्मक ऊर्जा प्रबल हो जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार किन चीजों को छत पर नहीं रखना चाहिए.

Also Read: Vastu Tips: ऑफिस डेस्क पर रखें ये चीजें, मिलेगी मनचाही तरक्की

Also Read: Vastu Tips: घर में झाड़ू रखने का ये है सही तरीका, जान लें नहीं तो होगा आर्थिक नुकसा

कबाड़ या गैर जरूरी सामान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की छत पर कबाड़, बेकार और गैर जरूरी सामान को नहीं रखना चाहिए. इस सामान को जितना जल्दी हो सके हटवा देना चाहिए, क्योंकि अगर इन्हें नहीं हटाते हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है. जिससे घर की बरकत चली जाती है.

टूटा-फूटा सामान

अक्सर देखने को मिल जाता है कि घर का जो भी सामान टूट चुका है चाहे फर्नीचर हो या कुछ और उसको छत पर रख दिया जाता है. लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे घर में अशांति का माहौल बना रहता है.

फटे कपड़े या जूते

छत पर फटे पुराने कपड़ों या जूतों को रखने से बचना चाहिए. इससे घर चलाने वाले इंसान की आमदनी पर प्रभाव पड़ता है. अनावश्यक खर्चे बढ़ जाते हैं. जिससे घर में दरिद्रता आ जाती है. ऐसे में हमें इस बात का बखूबी ध्यान रखना चाहिए.

लोहे या अन्य भारी सामान

लोहे और इलेक्ट्रॉनिक के अन्य सामान को घर की छतों पर रखने से बचना चाहिए. इससे घर की शांति भंग हो जाती है और घर में क्लेश बढ़ जाता है. जिससे आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं.

पुरानी किताबें या कागज

घर की छत पर पुरानी किताबें या कागज को कभी नहीं रखना चाहिए. यह बहुत ही अशुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी गुस्सा हो जाती हैं. जिससे घर की बरकत खत्म हो जाती है.

Also Read: Vastu Tips: बच्चे का पढ़ाई से नहीं हटेगा मन, बस इन वास्तु नियमों का रखें ख्याल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें