Vastu Tips for Home: अगर आप इस समय अपने घर पर हनुमान भगवान की तस्वीर लगाने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो हनुमान भगवान आपसे प्रसन्न होते हैं और ऐसा होने की वजह से आपके जीवन में आने वाली या फिर चल रही समस्याएं दूर हो सकती है. तो चलिए वास्तु शास्त्र में हनुमान भगवान की तस्वीर को लेकर बताये गए नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
भूलकर भी इस जगह न लगाएं हनुमान भगवान की तस्वीर
वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो आपको हनुमान भगवान की तस्वीर कभी भी अपने बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे बाल ब्रह्मचारी हैं. अगर आप हनुमान भगवान की तस्वीर अपने बेडरूम में लगवाते हैं तो इसे काफी अशुभ माना जाता है. अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो आपके बने बनाये काम बिगड़ सकते हैं और कामों में रुकावट भी आ सकती है.
Also Read: Vastu Tips: घर में करते है ये काम तो हो जाएं सावधान, एक झटके में हो जाएंगे कंगाल
Also Read: Vastu Tips: लौंग और नमक से होगा हर समस्या का समाधान! बस करें ये उपाय
Also Read: Vastu Tips: करियर में नहीं मिल रही सफलता? अपनाएं वास्तु से जुड़े ये टिप्स
किस दिशा में लगानी चाहिए तस्वीर
अगर आप हनुमान भगवान की तस्वीर लगाने की सोच रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि एक ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें वे दक्षिण दिशा की तरफ देख रहे हों. यह तस्वीर बैठी हुई मुद्रा में होनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते है तो कोई भी बुरी शक्ति आपके आस पास नहीं भटकती है.
कैसी तस्वीर लगाना शुभ
पुरानी मान्यताओं के अनुसार जब आप अपने घर पर हनुमान भगवान की तस्वीर लगाते हैं तो इससे आपके लिए तरक्की के सभी दरवाजे खुल जाते हैं. करियर में आपको सफलता मिलती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बल, साहस और विश्वास में बढ़ोतरी हो तो ऐसे में आपको हनुमान भगवान की पर्वत उठाते हुए तस्वीर लगानी चाहिए. वहीं, अगर आप चाहते हैं कि आपके परिवार पर किसी भी तरह की परेशानी न आये तो ऐसे में आपको पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है.
Also Read: Vastu Dosha: कौन से संकेत है जिससे पता चलता है घर में लग चुका हैं वास्तु दोष