Vastu Tips: देवी-देवताओं की तस्वीरों को लोग घरों में कहीं भी लगा देते हैं. जहां मन करता है वहां फोटो को रख देते हैं या फिर लगा देते हैं. लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, देवी-देवताओं की फोटो को घर के किसी भी जगह नहीं लगा देनी चाहिए. ऐसा करने से घर में दिक्कत आने लगती हैं. ऐसे में अगर आप भी घर में राम दरबार की फोटो लगाना चाह रहे हैं तो वास्तु नियमों को ध्यान में रखते हुए फोटो को लगाएं. अगर नियमों को ध्यान में रखकर फोटो लगाई जाती है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा के साथ खुशहाली बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में राम दरबार की फोटो लगाने के क्या नियम बताए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी शादीशुदा जिंदगी
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की मंदिर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना घर में बनी रहेगी आर्थिक समस्या
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर राम दरबार की फोटो पूजा घर में लगाने के बजाय लिविंग रूम में लगा रहे हैं तो दिशा का जरूर ख्याल रखें. फोटो को हमेशा पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर में घर में सकारात्मकता बनी रहती है. इससे घर में आने वाले मेहमानों को भी सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है.
- वास्तु नियमों के मुताबिक, घर में राम दरबार की फोटो को हमेशा साफ-सुथरे और ऊंचे स्थान पर ही लगानी चाहिए. इससे घर-परिवार में वास्तु दोष नहीं होता है, क्योंकि ऐसा करने से घर में खुशहाली बनी रहती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, राम दरबार की फोटो को घर के मंदिर में लगाना चाह रहे हैं तो हमेशा फोटो को पूर्व दिशा में लगाएं, क्योंकि यह दिशा बहुत ही शुभ माना जाता है. यह घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने का काम करता है.
- वास्तु नियमों में बताया गया है कि राम दरबार की फोटो को सोने वाले कमरे में कभी नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि सोने वाले कमरे में फोटो को लगाने से भगवान का आदर और सम्मान कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: बंद दुकान हो जाएगी चालू, बस इन वास्तु नियमों का रखें खास ख्याल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.