22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: खोलना चाहते हैं भाग्य के द्वार? घर में रखें ये जानवर

Vastu Tips: आज हम आपको कुछ जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर पर रखना काफी शुभ माना जाता है. ये सभी जानवर आपको भाग्यवान बना सकते हैं.

Vastu Tips: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा है. कहा जाता है कि अगर चीजों को वास्तु के हिसाब से न रखा जाए या फिर न किया जाए तो इसका काफी गहरा असर हमारे जीवन पर पड़ता है. वास्तु शास्त्र में घर पर जानवरों को रखने को लेकर भी कई नियम है. इसमें कई जानवरों को घर पर रखना फायदेमंद बताया गया है जबकि, कई जानवरों को रखना नुकसानदेह भी बताया गया है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर घर में किन जानवरों को रखना आपके लिए फायदेमंद है. बता दें इन जानवरों को घर पर रख आप अपने भाग्य के बंद दरवाजों को खोल सकेंगे.

सुख-समृद्धि के लिए लाएं ये जानवर

अगर आप खरगोश रखने की सोच रहे हैं तो बता दें यह एक अच्छा निर्णय हो सकता है. यह जानवर केवल दिखने में ही प्यारा सा और खूबसूरत नहीं होता है बल्कि, शास्त्रों के अनुसार इसे उतना ही शुभ भी माना गया है. शास्त्रों के अनुसार घर में खरगोश रखने से सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है. ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके घर पर खरगोश है तो ऐसे में कभी भी नेगेटिव एनर्जी आपके घर पर वास नहीं करेगी.

Also Read: Vastu Tips: किचन में भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो जाएंगे कंगाल

घरों में फिश टैंक रखना शुभ है या नहीं

Fish Tank

लोग अपने घरों में फिश टैंक रखना काफी पसंद करते हैं. वास्तु शास्त्र में मछलियों को काफी ज्यादा शुभ माना गया है. अगर आप घर में मछली पालते हैं तो घर में खुशहाली भी आती है. केवल यहीं नहीं, मछली पालने से धन की भी कभी कमी नहीं होती है. आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप उस फिश टैंक को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें

क्या कछुआ पालना शुभ है?

Metal Turtle (1)

वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुए को भी काफी शुभ माना जाता है. कई लोग इसे घर पर रखकर पालना भी पसंद करते हैं. वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो घर पर कछुआ रखने से धन की समस्या दूर हो जाती है. केवल यहीं नहीं, कछुआ रखने से घर के सभी रुके हुए काम बनते चले जाते हैं.

Also Read: Vastu Tips: घर घुसते साथ इन चीजों पर पड़ती है नजर तो हो जाएं सावधान, लग सकता है दोष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें