12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: ऐसे पहने हाथ में घड़ी, जीवन में आएगी खुशहाली, जानें नियम

Vastu Tips: इंसान का समय सही चले और कोई परेशानी न हो इसके लिए घड़ी पहनते हुए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. घड़ी पहनते हुए इन वास्तु नियमों का खास ख्याल रखना पड़ता है.

Vastu Tips: इस दुनिया में सबसे बलवान समय होता है, क्योंकि समय ही किसी इंसान को राजा बनाता है और किसी को रंक. समय अच्छा चलता है तो जिंदगी में सब कुछ अच्छा होता है. कहावत भी है कि अगर समय सही न हो तो अपने भी पराए हो जाते हैं. प्रतिकूल समय से निकलने के लिए वास्तु शास्त्र में कई नियम बताए गए हैं. जिस प्रकार घर बनाते समय वास्तु नियमों का ध्यान रखा जाता है, उसी प्रकार हाथ की घड़ी पहनने पर भी वास्तु नियमों को ध्यान में रखने की जरूरत होती है. इंसान का समय सही चले और कोई परेशानी न हो इसके लिए घड़ी पहनते हुए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. घड़ी पहनते हुए इन वास्तु नियमों का खास ख्याल रखना पड़ता है.

Also Read: Vastu Tips: इस दिशा में बनवाएं किचन, घर में बनी रहेगी खुशहाली

Also Read: Vastu Tips: एक झटके में छिन जाएंगी आपकी सभी खुशियां, घर पर भूलकर भी न रखें ये चीजें

वास्तु नियमों के मुताबिक घड़ी के डायल की साइज न तो ज्यादा बड़ी और न ही ज्यादा छोटी होनी चाहिए. डायल हमेशा मीडियम साइज का होना चाहिए, क्योंकि बड़ी होने से इंसान को जिंदगी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं छोटा होने पर समय देखने में परेशानी होती है.

फिटिंग की हो घड़ी

घड़ी हमेशा फिटिंग पहननी चाहिए. अगर घड़ी का स्ट्रैप यानी पट्टा इंसान की एकाग्रता कम करता है और असुविधाजनक भी रहता है. वहीं घड़ी हमेशा कलाई के हड्डी के पास रहनी चाहिए. यह शुभ माना जाता है.

इस हाथ में पहने घड़ी

घड़ी को सुविधाजनक किसी भी हाथ में पहना जा सकता है. लेकिन अगर दाएं हाथ में पहना जाए तो यह ज्यादा शुभ माना जाता है. इससे काम में सुगमता और जीवन में उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

इस कलर की हो घड़ी

घड़ी का कलर भी इंसान के जीवन में काफी मायने रखता है. अगर गोल्डन या सिल्वर कलर की घड़ी पहनते हैं तो यह आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाकर जीवन में खुशहाली लाने का काम करता है.

घड़ी को यहां न रखें

कई लोग घड़ी को उतारकर बिस्तर पर या तकिए के नीचे रख देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे नकारात्मकता आती है और नींद में खलल पड़ सकता है.

Vastu Tips: New Year 2025 Vastu Tips: नए साल में आर्थिक तंगी से पाना चाहते हैं छुटकारा, घरों में करने होंगे ये वास्तु बदलाव

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें