यह दुनिया तरह-तरह के जीवों से भरी पड़ी है, जिनमें से कुछ बेहद खतरनाक भी हैं. इनमें समुद्री जीव भी शामिल हैं. समुद्र की गहराइयों में पाए जाने वाले कुछ जीव विशाल और बेहद घातक होते हैं. इनमें व्हेल और शार्क जैसे जीव भी शामिल हैं. व्हेल आज पाए जाने वाले सबसे बड़े जीवों में से एक है, लेकिन यह शार्क की तरह खतरनाक नहीं है. शार्क इंसानों को देखते ही उन पर हमला करने को बेताब रहती हैं. अब शार्क छोटी हो या बड़ी, वह हमेशा खतरनाक होती है. सोशल मीडिया पर आजकल एक छोटी शार्क से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे जरूर खड़े हो जाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पानी के ऊपर बने लकड़ी के पुल से नीचे झुककर मछली को दाना डालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अचानक मछली उस पर हमला कर देती है और उसका हाथ पकड़ लेती है. मछली ने शख्स के हाथ को इस कदर जकड़ रखा है कि काफी कोशिशों के बाद भी शख्स उसके चंगुल से नहीं छूट पा रहा है. इस दौरान आसपास खड़ी महिलाएं उसे छुड़ाने की कोशिश करती हैं, लेकिन वे इसमें नाकाम रहती हैं. आखिरकार किसी तरह उस शख्स ने मछली को तो छुड़ा लिया, लेकिन इस दौरान उसका हाथ खून से लथपथ हो गया। वैसे यह मछली दिखने में शार्क की तरह है. हालांकि वह काफी छोटी है, लेकिन उसने अपनी ताकत से लोगों के पसीने छुड़ा दिए.
https://twitter.com/OTerrifying/status/1614820778402541568
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @OTerrifying नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 12.7 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि वीडियो को 14.39 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं.
वहीं वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं. लोग इस नजारे को देखकर हैरान हैं और कह रहे हैं कि मछली का ये हमला वाकई खतरनाक था.