16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संकट में Virtual Wedding के साथ दरवाजे पर Shaadi Ka Khaana, यूजर्स बोले- क्या Idea है…

कोरोना संकट में बहुत कुछ बदल चुका है. हमारी लाइफस्टाइल पर भी कोरोना का असर हुआ है. इन सबसे बीच कोरोना संकट में शादी समारोहों में कई बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहने शादी कर रहे हैं. कहीं डंडे से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वरमाला पहनाई जा रही है. इसी बीच ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें मेहमानों को घर का खाना डिलीवर करने की जानकारी है.

कोरोना संकट में बहुत कुछ बदल चुका है. हमारी लाइफस्टाइल पर भी कोरोना का असर हुआ है. इन सबके बीच कोरोना संकट में शादी समारोहों में कई बदलाव देखने को भी मिल रहे हैं. कहीं दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहने शादी कर रहे हैं. कहीं डंडे से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वरमाला पहनाई जा रही है. इसी बीच ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें मेहमानों को घर का खाना डिलीवर करने की जानकारी है.

Also Read: वाह ‘चाय’ पर संभल के… 8 गलती से आपकी TEA बनेगी बीमारी का कारण, यहां समझिए कैसे?
खाना खाने का इंस्ट्रक्शन भी शामिल

केरल में एक परिवार ने Kalyana Sappadu (शादी का खाना) को अपने रिश्तेदारों के घर में भिजवाया. इसमें हर गेस्ट के लिए केले का पत्ता और टिफिन में 12 डिसेज होते हैं. इसके साथ ही खाना खाने का इंट्रस्कशन भी शामिल होता है. इसमें पारंपरिक संस्कृति का भी पूरा ख्याल रखा जाता है.


Also Read: List of Holidays 2021: नए साल में कितने दिन छुट्टी, कब हैं होली और दिवाली जैसे त्योहार, एक क्लिक में पढ़िए 2021 का कैलेंडर
ट्विटर यूजर्स को पसंद है आइडिया…

इस खास पहल को एक ट्विटर यूजर शिवानी ने काफी पसंद किया. उन्होंने ट्वीट किया शादी का न्यौता भेजने का नया ट्रेंड. शादी का खाना आपके दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा. उनके ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने कई कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा यह पहल वाकई लाजवाब है. जबकि, एक दूसरे यूजर ने लिखा ज्यादातर लोगों की ब्लेजर पहनने और बीवी की साड़ी में हेल्प करने की मशक्कत भी खत्म… खाने से मतलब होता था, वो घर बैठे बिठाये. कुल मिलाकर इस ट्रेंड को काफी पसंद किया जा रहा है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें