Viral Video: महाराष्ट्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ सड़क के बीचों बीच रेंगता नजर आ रहा है, दरअसल ये मामला महाराष्ट्र के रत्नागिरी के चिपलून तालुका क्षेत्र का है जहां शिवनदी नामक नदी स्थित है, दरअसल भारी बारिश के बाद ये मगरमच्छ सड़कों पर रेंगता नजर आया. रत्नागिरी इलाके से बीते कुछ सालों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं और ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां मगरमच्छों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि मगरमच्छ सड़कों पर रेंग रहा है और उसे देखकर कई लोग रुककर उसकी वीडियो बना रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में काफी ज्यादा डर का माहौल फैल रहा है क्योंकि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये एक बड़ी समस्या बन सकती है.
Why the crocodile crossed the road !!
— Parveen Kaswan (@ParveenKaswan) July 1, 2024
A video from from Ratnagiri, Maharashtra, where a crocodile on a city tour. Hope everything went safely. @ndtv pic.twitter.com/c65jWsJBBl
Also Read: Viral Video: गर्लफ्रेंड के लिए बंदे ने बिछा दीं नोटों की गड्डियां, लोग बोले- हद हो गई रईसी की
Also Read: Viral video: 12 साल बाद रिटायर हुई ‘तारा’, तेलंगाना पुलिस ने स्निफर डॉग को दी बेहतरी विदाई