28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wedding Party Fashion : शादी की पार्टी में फैशन का नया ट्विस्ट, ब्लेजर वाली साड़ी से दिखें स्टाइलिश

Wedding Party Fashion : इस बार साड़ी के पारंपरिक लुक को भूल जाइए और ब्लेजर के साथ दीजिए नया ट्विस्ट .

Wedding Party Fashion : हर किसी की शादी की पार्टियों में हमेशा कुछ नया और स्टाइलिश दिखने की चाहत रहती है और इस बार फैशन में एक बेहतरीन ट्विस्ट आ चुका है. अगर आप भी साड़ी पहनने के शौकिन हैं तो इस बार इसे एक नए अंदाज में पहनें. ब्लेजर वाली साड़ी न केवल आपको एक क्लासिक लुक देती है बल्कि यह आपके स्टाइल को भी एक नया मोड़ देती है. इस नये ट्रेंड्स के साथ कदमताल करेंगे तो हर पार्टी में सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस भी नजर आएंगी. इस बार साड़ी के पारंपरिक लुक को भूल जाइए और ब्लेजर के साथ इसे नया ट्विस्ट दीजिए.

प्रिंट ब्लेजर साड़ी

अगर आप अपनी साड़ी को एक रॉयल और फैशनेबल लुक देना चाहती हैं तो प्रिंट ब्लेजर के साथ इसे पहनने का ट्रेंड इस समय काफी पॉपुलर है.फ्लोरल प्रिंट्स के ब्लेजर के साथ साड़ी का कॉम्बिनेशन न केवल आपको एक अलग और ट्रेंडी लुक देता है बल्कि यह आपकी साड़ी को और भी आकर्षक बना देता है. इस स्टाइल को हाई हील्स और मोती वाले ज्वेलरी के साथ पेयर करें और आपको एक स्टाइलिश, क्लासी और ऐलिगेंट लुक मिलेगा.

Untitled Design 26 1
Wedding party fashion : शादी की पार्टी में फैशन का नया ट्विस्ट, ब्लेजर वाली साड़ी से दिखें स्टाइलिश 4

जैकेट सिल्क ऑम्ब्रे साड़ी

अगर आप अपने ऑउटफिट को पार्टी वियर के साथ-साथ एक फॉर्मल और ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं तो जैकेट सिल्क ऑम्ब्रे साड़ी आपके लिए परफेक्ट विकल्प है. इस साड़ी में सिल्क के साथ ऑम्ब्रे पैटर्न वाला जैकेट पहना जाता है जो आपको एक आधुनिक और स्टाइलिश अपील देता है. यह लुक न केवल आपको आकर्षक बनाता है बल्कि आपको एक फ्यूजन स्टाइल भी देता है जो साड़ी और वेस्टर्न फैशन का बेहतरीन मिश्रण है.

Wedding Party Fashion
Wedding party fashion : शादी की पार्टी में फैशन का नया ट्विस्ट, ब्लेजर वाली साड़ी से दिखें स्टाइलिश 5

एम्ब्रॉयडरी वर्क ब्लेजर साड़ी

आप एक सिंपल साड़ी को एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लेजर के साथ स्टाइल करेंगी तो आपको एक आकर्षक लुक मिलेगा और आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी. इस ऑउटफिट को आप पेंसिल हील और झूमके के साथ स्टाइल करेंगी.

Wedding Party Fashion 11
Wedding party fashion : शादी की पार्टी में फैशन का नया ट्विस्ट, ब्लेजर वाली साड़ी से दिखें स्टाइलिश 6

Also Read : फैशन ट्रेंड्स की वापसी: 2000 के दशक की जींस, क्रॉप टॉप्स और चंकी ज्वैलरी का फिर से है जलवा

Also read : सर्दियों में स्टाइल का नया ट्विस्ट, ये 5 आउटफिट्स आपको बनाएंगे फैशन आइकन

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें