18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weight Gain Tips: अगर पतले शरीर के वजह से लोग उड़ते हैं आप का मजाक, तो अभी इन आसान तरीकों से करें वेट गेन

Weight Gain Tips: क्या आपके वजन के वजह से आपका मजाक बनाया जाता है तो ये हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से वेट गेन कर सकते है.

Weight Gain Tips: क्या आपके वजन के वजह से आपका मजाक बनाया जाता है और इस वजह से आप अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस खोते जा रहे है? वजन घटने-बढ़ने की समस्या आज के समय में काफी आम है पर कई लोग बहुत कोशिशों के बाद भी अपना वजन नहीं बढ़ा पाते. हालांकि लाइफस्टाइल और डायट में कुछ बदलाव कर के तेजी से वजन बढ़ाया जा सकता है. चाहे आप मसल्स गेन करना चाहते हैं या फिर हेल्दी वेट गेन करना चाहते हैं, लाइफस्टाइल में ध्यान देने से आप आसानी से कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे में ये हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से वेट गेन कर सकते है.

डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन

वजन बढ़ाने के लिए ऐसा खाना बेहद जरूरी है जो प्रोटीन, मिनरल और हेल्दी फैट जैसे तत्वों से भरपूर हो. डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, पनीर, बटर वजन बढ़ाने में बहुत सहायक है.

As11
Weight gain tips: अगर पतले शरीर के वजह से लोग उड़ते हैं आप का मजाक, तो अभी इन आसान तरीकों से करें वेट गेन 6
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: 3 दिन में बिना रिपीट के मेहमानों को परोसे जाएंगे 2500 लजीज डिश
: Weight Gain Tips: अगर पतले शरीर के वजह से लोग उड़ते हैं आप का मजाक, तो अभी इन आसान तरीकों से करें वेट गेन

स्टार्च वाले खाने

स्टार्च युक्त खाना कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है, और वेट गेन के लिए कार्बोहाइड्रेट बेहद जरूरी है. ऐसे खाने को अपने डायट में शामिल करें जो हेल्दी कैलरी और कार्ब्स से भरपूर हो, जैसे आलू और चावल.

As1134
Weight gain tips: अगर पतले शरीर के वजह से लोग उड़ते हैं आप का मजाक, तो अभी इन आसान तरीकों से करें वेट गेन 7

नियमित योग और एक्सरसाइज करें

वजन बढ़ाने के लिए नियमित रूप से योग और एक्सरसाइज बेहद फायदेमंद है. इनसे भूख बढ़ती है, जिससे आप सही से खा पाते हैं, और वजन बढ़ने में मदद होती है.

As11343
Weight gain tips: अगर पतले शरीर के वजह से लोग उड़ते हैं आप का मजाक, तो अभी इन आसान तरीकों से करें वेट गेन 8
Skin Care: स्किन केयर के लिए दुनियाभर में इन चीजों का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल: Weight Gain Tips: अगर पतले शरीर के वजह से लोग उड़ते हैं आप का मजाक, तो अभी इन आसान तरीकों से करें वेट गेन

अच्छी नींद है जरूरी

अच्छे स्वास्थ्य के लिए भरपूर नींद लेना बेहद जरूरी है. वजन बढ़ने-घटने में नींद महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, प्रयाप्त नींद लेने से मसल्स की ग्रोथ होती है और वेट गेन में मदद मिलती है. हेल्दी वेट गेन के लिए 7-8 घंटे की नींद जरूर लें.

As113432
Weight gain tips: अगर पतले शरीर के वजह से लोग उड़ते हैं आप का मजाक, तो अभी इन आसान तरीकों से करें वेट गेन 9

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ड्राई फ्रूट्स में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है, जिससे वेट गेन में मदद मिलती है. वजन बढ़ाने के लिए किशमिश, पिस्ता, बादाम, अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स अपने डायट में जरुर शामिल करें. इन्पुट- तानिया डे

As1134323
Weight gain tips: अगर पतले शरीर के वजह से लोग उड़ते हैं आप का मजाक, तो अभी इन आसान तरीकों से करें वेट गेन 10
Mahashivratri Mehndi Designs: महाशिवरात्रि पर लगाएं ये यूनीक मेहंदी डिजाइन, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न व पूरी होगी हर मुराद: Weight Gain Tips: अगर पतले शरीर के वजह से लोग उड़ते हैं आप का मजाक, तो अभी इन आसान तरीकों से करें वेट गेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें