Weight Loss Tips : सर्दियों के आने के साथ ही बाजारों में हरी सब्जियों की बहार आ जाती है.लेकिन इन सब सब्जियों में एक सब्जी ऐसा भी है जिसका सेवन अगर आप रोजना करते हैं तो अपका वजन इतनी जल्दी घटेगा जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. हम बात कर रहें है मूली के साग की. मूली के साग का सेवन हर किसी के लिये बेहद फायदेमंद होता है. अक्सर लोग मूली का सेवन करते हैं और उसके पत्तों को फेंक देते हैं. लेकिन मूली से भी ज्यादा मूली के पत्तों का सेवन आपके लिये फायदेमंद हो सकता है.
वजन होगा कंट्रोल
मूली के साग में बहुत कम कैलोरी होती है, जो वजन कम करने में मदद करती है. मूली के साग में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है और वजन कम करने में भी मदद करता है. मूली के साग में पाए जाने वाले पोषक तत्व पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करते हैं, जो वजन कम करने में मदद करता है.मूली के साग में पाए जाने वाले पोषक तत्व चयापचय को बढ़ावा देने में मदद करते हैं.
डायबिटीज रहती है कंट्रोल
मूली के पत्तों की भुजिया का सेवन करने से डायबिटीज कंट्रोल रहती है. इन पत्तों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. डायबिटीज मरीज मूली के साथ उसके पत्तों का भी सेवन करें तो उन्हें फायदा होगा. मूली के साग के सेवन से बीपी भी कंट्रोल में रहता है.