20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Dengue Day 2024: क्यों मनाया जाता है नेशनल डेंगू डे? यहां जानें कारण

National Dengue Day 2024: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर नेशनल डेंगू डे कब और क्यों मनाया जाता है. इसके पीछे आखिर कारण क्या है? तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

National Dengue Day 2024: यह बात तो हम सभी जानते हैं कि डेंगू मच्छर के काटने से फैलती है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यह एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलती है. बता दें यह बीमारी काफी तेज रफ्तार से फैलती है और इसके लक्षण फ्लू जैसे ही गंभीर होते हैं. किसी भी व्यक्ति को जब डेंगू होता है तो उसके ब्लड में प्लेटलेट्स काफी तेजी से घटने लगते हैं. ऐसा होने की वजह से उस व्यक्ति को कमजोरी होने के साथ ही बुखार जैसे लक्षणों का भी सामना करना पड़ता है. डेंगू की गंभीरता को देखते हुए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको नेशनल डेंगू डे से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से बताने जा रहे है.

क्यों मनाया जाता है ये दिन

आपकी जानकारी के लिए बता दें नेशनल डेंगू डे इस खतरनाक बीमारी के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से मनाया जाता है. आपको शायद यह बात जानकार हैरानी हो कि दर साल देशभर में डेंगू की वजह से लाखों लोगों की मौत हो जाती है. डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर कई तरह के प्रोग्राम्स का भी आयोजन किया जाता है जिनमें सभी को डेंगू के दौरान दिखने वाले लक्षण, उसके फैलने का तरीका और इससे किस तरह बचाव किया जाए इस बात की जानकारी दी जाती है.

Also Read: National Dengue Day: राष्ट्रीय डेंगू दिवस आज, जानिए डेंगू बुखार का देसी इलाज

Also Read: Summer Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका, यहां जानें

Also Read: Summer Tips: मिट्टी के घड़े का पानी पीने के हैं कई फायदे, जानें क्यों गर्मियों में पीना चाहिए घड़े का पानी

इस साल की क्या है थीम

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के लिए इस साल की थीम ‘डेंगू रोकथाम: सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी’ रखी गयी है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि डेंगू एक ऐसी बीमारी है जो मच्छरों के काटने की वजह से फैलता है और अगर आप इससे बचाव चाहते हैं तो ऐसे में आपको पहले खुद को मच्छरों से सुरक्षित रखना होगा.

Also Read: Covid New Variant: देश में बढ़ रहे कोविड के नये वेरिएंट KP.2 के मामले, ऐसे में अपनी इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए करें ये काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें