21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: अगर आप लड़का होतीं तो क्या करतीं ? लड़की ने दिया हटके जवाब, वीडियो खूब हो रहा वायरल

लड़का और लड़की दोनों ही इस समाज का हिस्सा हैं.इस समाज ने लड़के और लड़कियों की जिम्मेदारियों को बांट रखा हैं. हांलाकि मौजूदा वक्त में लड़के और लड़कियां दोनों ही एक- दूसरे से कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं. पढ़िए इस खबर में कि एक लड़की ने लड़का होने की जिम्मेदारियों को लेकर क्या कहा...

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की से कुछ लोग सवाल करते हैं कि अगर आप लड़का होती तो क्या करती? आप अगर लड़का होती तो क्या आपका जीवन बेहतर होता? इस सवाल का जिस तरीके से उस लड़की ने जवाब दिया है वो अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. तो आईये जानते हैं कि आखिर लड़की ने इस सवाल पर उनलोगों को क्या जवाब दिया जिससे ये वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को Sahil Khanna नाम के यूजर ने x प्लैटफॉर्म पर पोस्ट किया है. जिस पर ये कैप्शन दिया गया है ‘Sister is absolutely right. Boys have to struggle a lot in life’.

लड़का होना जिम्मेदारियों का काम

सवाल सुनते ही लड़की ने कहा कि मैं लड़की होकर ही खुश हूं. मुझे लड़का नहीं बनना है. लड़का ने जब आगे पूछा गया कि क्या लड़के इतने बुरे होते हैं तो उसने कहा कि नहीं लड़के बुरे नहीं होते हैं, बल्कि लड़का होना जिम्मेदारियों का काम है. लड़की ने आगे कहा कि लड़कों की जिंदगी काफी कठिन होती है, उन्हें अपनी जिंदगी में बहुत जूझना पड़ता है. मुझपर इतनी जिम्मेदारी होती तो पता नहीं मैं कैसे निभा पाती. लड़कों के जीवन में हर मोड़ पर खुद को साबित करने की जिम्मेदारी होती है. उन्हें हर मुकाम पर बहुत कुछ झेलना पड़ता है.लड़कों को एक साथ कई जिम्मेदारियां निभानी पड़ती है और उनमें से वो किसी भी चीज को छोड़कर नहीं जा सकते हैं.

दुख नहीं दिखाने का होता है प्रेसर

लड़की ने मासूमियत से जवाब देते हुए कहा कि लड़कों पर भारी मुश्किलें होती हैं जिन्हें उन्हें झेलना पड़ता है. सबसे बड़े दुख की बात है कि लड़के कितने भी दुखी हो, सबसे बुरी बात उनके साथ यह है कि वो रो भी नहीं सकते हैं. लड़कों के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि लड़के अपना दुख लोगों को नहीं दिखा सकते हैं. लड़की के ऊपर कुछ करने की जिम्मेदारी नहीं होती है. हम ना भी कमाए तो कोई दिकक्त नहीं है, लेकिन लड़को के पास यह भी ऑप्शन नहीं होता है. लड़कों को चाहे या अनचाहे बाहर जाकर कमाना ही पड़ता है.


जाकर कमाना होती है मजबूरी

लड़की ने आगे कहा कि लड़कियों कुछ करें या ना करें कोई दिक्कत नहीं होती है. लड़कियों को मर्जी हो तो कुछ करें या ना करें. उन्हें कोई भी इसे लेकर जबरदस्ती नहीं करता हैं. लेकिन लड़कों को हर हाल में कमाना ही होता है. वो चाहे या ना उन्हें घर से दूर जाना ही होता है. अंतिम में लड़की ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं लड़का नहीं हूं.

यूजर्स कर रहें ऐसे कमेंट्स

इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा ‘कम से कम वह पुरुषों और लड़कों की स्थिति को समझती है’ अन्यथा कुछ ड्रामा क्वीन और नारीवादी हैं जो पुरुषों के समान कद चाहती हैं, लेकिन जब उन्हें एक कठिन नौकरी या स्थिति की पेशकश की जाती है तो पहली बार में ही पीछे हट जाती हैं. वहीं दूसरे यूजर ने ‘Poor Boys’ लिखा है.

रिपोर्ट: नेहा सिंह

Also Read: Christmas 2023: क्रिसमस पर क्यों दिया जाता है गिफ्ट, जानें इस त्योहार से जुड़ी अनोखी परंपराएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें