16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flax Seeds: आपको क्यों खाना चाहिए फ्लैक्स सीड्स, यहां जानें

Flax Seeds: फ्लैक्स सीड्स बहुत सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्यायों को दूर रखने में मदद करता है. इसके हर दिन सेवन करने से, ये आपके सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Flax Seeds: फ्लैक्स सीड्स खाने के बहुत सारे फायदे होते हैं. ये दिखने में भले ही छोटे हों पर ये पोषक तत्वों से भरे होते है जो हमारे शरीर को बेहतर तरह से काम करने में मदद करते हैं. डाइजेशन को बेहतर करने से लेकर वजन को कम करने तक इसके कई जबरदस्त फायदे हैं. आइए जानते हैं कि इन्हे आपको अपने डाइट में क्यों शामिल करना चाहिए.

पाचन को सुधारता है

फ्लैक्स सीड्स फाइबर से भरपूर होते हैं इसलिए ये पाचन से जुड़ी समस्याओं के लिए फायदेमंद होते है. हम कई बार सही मात्रा में फाइबर इन्टेक पूरा नहीं कर पाते हैं, पर हर दिन 2 चमच फ्लैक्स सीड्स खाने से हमे अच्छी मात्रा में फाइबर प्राप्त हो जाता है. ये कॉन्स्टिपेशन और ब्लोटिंग जैसी समस्यायों को दूर रखता है.

Also Read: Chia Seeds: वजन कम करने के लिए इस तरह करें चिया सीड्स का इस्तेमाल

वजन कम करने में करता है मदद

फ्लैक्स सीड्स का सेवन करने से ये आपके वजन को कम करने में मदद करता है. ये उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जिनका वजन काफी अधिक है और वह इसे कम करना चाहते हैं. फ्लैक्स सीड्स को खाने से आपको ज्यादा भूख महसूस नहीं होती है, इससे आप अधिक खाने से बचते हैं.

हार्ट के लिए अच्छा होता है

फ्लैक्स सीड्स में भारी मात्रा में ओमेगा 3 पाया जाता है. हमारा शरीर खुद ओमेगा 3 का प्रोडक्शन नहीं करता है इसलिए यह जरूरी है कि हम इसे अपने डायट के जरिये ले. फ्लैक्स सीड्स खाने से हम अपने शरीर में किसी भी तरह के दिल के बीमारियों को होने से रोकते हैं.

Also Read: Weight Loss Tips: 7 दिनों में वजन होगा कम, फॉलो करें ये डायट प्लान

कोलेस्ट्रॉल कम करता है

हम सब जानते है कि कोलेस्ट्रॉल शरीर के लिए कितना नुकसानदायक होता है. फ्लैक्स सीड्स में पाए जाने वाले सोल्युबल फाइबर बुरे कोलेस्ट्रॉल को शरीर से बहार निकालने में मदद करता है. इसे अगर आप हर दिन खाएंगे तो ये आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में काफी मदद करेगा.

ब्लड प्रेशर को करता है कम

फ्लैक्स सीड्स आपके ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकता है. हाई ब्लड प्रेशर दिल के रोग को बढ़ाने का रिस्क रखता है. फ्लैक्स सीड्स आपके रक्त वाहिकाओं में जमी फैटी एसिड्स को कम करने में मदद करता है. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का रिस्क कम होता है.

Also Read: Viral Video: गोद में लैपटॉप रख अटेंड किया जूम मीटिंग, इसे कहते हैं बॉस का खौफ

कैंसर से लड़ने में करता है मदद

फ्लैक्स सीड्स कैंसर से लड़ने में काफी मददगार साबित हो सकता है. फ्लैक्स सीड्स में जो एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं वह कैंसर जैसी बीमारी को दूर रखने में सहायता करते है. कुछ रिसर्च के मुताबिक ये ब्रैस्ट कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर के रिस्क को कम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें