Winter Skincare Tips: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में ठंडी हवाओं का सबसे बुरा हमारी त्वचा पर पड़ती है. सर्दियों के दिनों में हमें त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार स्किन लाल हो जाती है तो कई बार यह रूखी होकर फटने लगती है. ऐसे में सर्दियों के दिनों में अगर आप अपनी त्वचा को किसी भी तरह की समस्या से बचाकर रखना चाहते हैं तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप उसका ख्याल सही तरीके से रखें. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जो सर्दियों के इन दिनों में भी अपनी त्वचा को ठंडे मौसम या फिर ठंडी हवाओं की वजह से होने वाले डैमेज से बचाकर रखना चाहते हैं. आज हम आपके साथ कुछ खास टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप अपनी त्वचा को सर्दियों के दिनों में भी सॉफ्ट, ग्लोइंग और मॉइस्चराइज्ड बनाकर रख सकते हैं.
जेंटल क्लींजर का करें इस्तेमाल
सर्दियों के दिनों में यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप एक ऐसे क्लींजर का चुनाव करें जो ज्यादा झाग न करे बल्कि आपकी स्किन को हायड्रेट करे. जब आप एक झाग वाले क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपकी स्किन से नेचुरल ऑइल्स भी धुल जाते हैं. जब आप एक क्लींजर का चुनाव करें तो ऐसे में ध्यान रखें कि उसमें ग्लिसरीन या फिर हयालूरोनिक एसिड जैसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद हों.
Also Read: Beauty Tips: भूलकर भी न करें इस तरह के लिप बाम का इस्तेमाल, फायदे की जगह होगा नुकसान
सोच समझकर करें एक्सफोलिएट
जब आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं तो ऐसे में आपकी स्किन में मौजूद डेड सेल्स हट जाते हैं. डेड सेल्स हटने की वजह से आप अपनी त्वचा पर जिस भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं वह ज्यादा बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब हो पाता है. सर्दियों के दिनों में आपको उस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप अपनी त्वचा को एक या फिर दो बार से ज्यादा एक्सफोलिएट न करें. ज्यादा एक्सफोलिएट करने की वजह से आपकी त्वचा रूखी हो सकती है. जब आप एक एक्सफोलिएंट का चुनाव करें तो कोशिश करें कि उसमें लैक्टिक एसिड या फिर मेंडैलिक एसिड जरूर मौजूद हो.
हायड्रेशन का इस तरह रखें ख्याल
सर्दियों के दिनों में यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप अपनी त्वचा पर एक हायड्रेटिंग टोनर या फिर एसेंसे का ख्याल जरूर रखें. ऐसा करने से आप जिस भी अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं वह ज्यादा बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब हो पाता है. आपको अपनी त्वचा के लिए एक ऐसे सीरम का चुनाव करना चाहिए जिसमें सोडियम हायल्यूरोनेट जैसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद हों. इसके बाद आपको एक ऐसे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें सेरामाइड्स, शीआ बटर या फिर स्क्वैलिन जैसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद हों.
हाथों और होंठों का रखें ख्याल
सर्दियों के दिनों में अक्सर हम अपने होंठों और हाथों का सही तरीके से ख्याल नहीं रखते हैं. सर्दियों के दिनों में आपको इनका भी सही तरीके से ख्याल रखना चाहिए. एक ऐसे लिप बाम का इस्तेमाल करें जिसमें बीसवैक्स या फिर लैनोलीन जैसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद हों वहीं, हाथों पर इस्तेमाल करने के लिए ऐसे क्रीम का इस्तेमाल करें जिसमें ऑइल या फिर बटर जैसे इंग्रीडिएंट मौजूद हों.
Also Read: Anti Ageing Tips: चेहरे पर कभी नहीं झलकेगी बुढ़ापे की निशानी, इन चीजों की डालें आदत