Cleaning Hacks: हम में से हर कोई चाहता है कि हमारा घर पूरी तरह से साफ हो और इसमें गंदगी बिलकुल भी न हो. घर का हर कमरा पूरी तरह से साफ और स्वच्छ हो. अपने घर को साफ-सुथा और स्वच्छ रखने के लिए हम काफी मेहनत करते हैं. कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद भी हमें सफलता नहीं मिलती है. घर के टाइल्स, सिंक, बेसिन और कुशन लाख कोशिशों के बावजूद भी गंदे रह ही जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप काफी आसानी से गंदे टाइल्स, बेसिन और कुशन को क्लीन कर सकते हैं. तो चलिए इन हैक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
गंदे बेसिन को साफ करने का आसान तरीका
अगर आपके घर के बेसिन काफी ज्यादा गंदे हो गए हैं और पीले पड़ गए हैं तो आपको दो चीजों को जरूरत पड़ने वाली है. पहला बेकिंग सोडा और दूसरा वाइट विनेगर. इन दोनों ही चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर गंदे बेसिन में डाल दें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. बाद में आपको हल्के गुनगुने पानी से बेसिन को धो लेना है. अगर आपके घर पर बेकिंग सोडा उपलब्ध न हो तो ऐसे में आप कार्बोनेटेड ड्रिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
टिप्स और ट्रिक्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Plants animals don’t eat: इन फूलों और पौधों को जानवर भी नहीं खाते: जानें इनके फायदे और उपयोग
टाइल्स को कैसे करें साफ
अगर आपके घर के टाइल्स गंदे हो गए हैं तो इन्हें साफ करने के लिए आप शैंपू और विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक ऐसा जुगाड़ है जो काफी आसानी और बिना मेहनत के टाइल्स को साफ कर सकता है. सबसे पहले शैंपू में नींबू या फिर विनेगर को अच्छी तरह से मिला लें. करीबन 20 मिनट तक इस मिश्रण को टाइल्स पर लगा रहने दें. अब टाइल्स को आपको अच्छी तरह से ब्रश से रगड़कर साफ करना है. कुछ ही देर में टाइल्स साफ होकर चमकने लग जाएंगे.
कुशन से इस तरह छुड़ाएं जिद्दी दाग
कई बार ऐसा भी होता है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी कुशन से दाग छूटते नहीं है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ है तो आप डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. डिटर्जेंट का एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और स्पोंज की मदद से कुशन को अच्छी तरह से रगड़ें. अब आपको गुनगुने पानी में एक कपड़े को भिगोकर उस जगह को अच्छी तरह से पोछ लेना होगा.
ये भी पढ़ें: मिट्टी और पानी दोनों में आसानी से ग्रो हो जाते है ये पौधे