18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशुभ फल देता है गलत तरीके से लगा कैलेंडर, जानिए क्या है वास्तु के नियम

Vastu Tips For Calendar 2024 : नये साल पर आपको कई कैलेंडर मिले होंगे, आपने भी अपनी पसंद की कैलेंडर खरीदी होगी. उत्साहित होकर जल्दबाजी में पुराने कैलेंडर को हटाकर नया कैलेंडर किसी भी कील पर टांग देते हैं जो वास्तुशास्त्र के हिसाब से सही नहीं है. जानिए क्या है सही तरीका

Undefined
अशुभ फल देता है गलत तरीके से लगा कैलेंडर, जानिए क्या है वास्तु के नियम 2

वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसे लगाएं कैलेंडर

वास्तु शास्त्र में किसी भी दिशा में कैलेेंडर लगा देता अपना अलग प्रभाव डालता है. वास्तु के अनुसार नए कैलेंडर को लगाने की विशेष दिशा निर्धारित है अगर इसका पालन करते हैं तो घर में सुख समृद्धि आती है वरना अशुभ फल प्राप्त होते हैं.

कैलेंडर लगाने में वास्तु के नियमों का पालन

नये साल पर अगर वास्तु के नियमों का पालन करते हुए कैलेंडर लगाते हैं तो घर में खुशियां आती हैं और हर बाधाएं दूर होती हैं. आप भी चेक करें कि आपने किस तरह से कैलेंडर लगाया है

पुराने कैलेंडर को घर में नहीं रखना चाहिए

पुराने कैलेंडर को हटाने के बाद घर में नहीं रखना चाहिए. कई लोग इसे इधर – उधर कहीं किसी कोने में फेंक देते है ऐसा करने से यह आपके जीवन में होने वाली प्रगति को रोकता है और पुरानी बातों और यादों में ही आपका मन अटका रहता है जिससे आपकी उन्नति बाधित होती है.

पूर्व या पश्चिम की दिशा में लगाना शुभकारी

कैलेंडर को हमेशा पूर्व या पश्चिम की दिशा में लगाना शुभकारी होता है. पूर्व दिशा का स्वामी सूर्य होने के कारण जीवन में शुभ कार्य में तरक्की मिलती है. अगर आप सूर्योदय की तस्वीर वाला कैलेंडर लगाते हैं तो यह शुभ होता है .

उत्तर – पश्चिम कोना शुभकारी

पश्चिम दिशा बहाव की दिशा है इससे आपकी कार्यक्षमता बढ़ती है. उत्तर – पश्चिम कोना में कैलेंडर लगाना शुभकारी होता है.

उत्तर दिशा में लगाएं कैलेंडर

उत्तर दिशा में भी कैलेंडर लगाना अच्छा माना गया है. उत्तर दिशा को कुबेर देवता की दिशा माना जाता है. इस दिशा में कैलेंडर लगाने से घर में धन वर्षा होती है. आप प्रकृति के मनोरम दृश्यों वाले कैंलेंडर को लगा सकते हैं. जैसे कि झरने, बहती नदियां और शादी की तस्वीरें. ये काफी शुभकारी होते हैं

दक्षिण दिशा में कैलेंडर को लगाना अशुभ

दक्षिण दिशा में कैलेंडर को लगाना अशुभ होता है. घर हो या दुकान दक्षिण दिशा में कैलेंडर लगाने से उससे जुड़े लोगों की तरक्ककी में रूकावटें आती हैं. सेहत और धन पर नकरात्मक असर पड़ता है.

हिंसक जानवरों की तस्वीर ना लगायें

कैलेंडर में कभी भी हिंसक जानवरों और रोने वाले चेहरों वाली तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. शिकार करते जानवरों की तस्वीर से नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है.

Also Read: Love Vastu Tips : बेडरूम में रखेंगे ये चीजें तो हर दिन बढ़ेगा रोमांस, आजमाएं ये वास्तु टिप्स

दरवाजे के पीछे भी कैलेंडर लगाना है अशुभ

कई लोगों की आदत होती है कि वो घर के मेन गेट पर कैलेंडर लगाते हैं जो वास्तु शास्त्र के अनुसार अशुभ माना गया है. इससे दरवाजे से पार होने वाली एनर्जी प्रभावित होती है इसके अलावा दरवाजे के पीछे भी कैलेंडर को नहीं टांगना चाहिए ऐसी जगह भी ना लगाएं जहां तेज हवाओं से कैंलेंडर उड़ने लगे. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से आपकी तरक्की में उड़ती हुईं अड़चने आती रहती हैं

Also Read: बाथरूम में रखी खाली बाल्टी कर देगी बर्बाद, बचने के लिए जानिए वास्तु उपाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें