Y Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार Y नाम की राशि वाले लोग खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं यानी कि फ़ूडी होते हैं. अच्छे और नए पकवानों पर ये अच्छा खासा पैसा भी ख़र्च करते हैं.
इनमें एक ख़ास विशेषता यह होती है कि ये लोग सामने वाले को उसके हाव-भाव से बड़ी जल्दी समझ जाते हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि ये लोग आंखें पढ़ना बख़ूबी जानते हैं.
यदि कोई मुसीबत में हो तो Y नाम की राशि वाले लोग उसे बहुत अच्छी सलाह देने की काबिलियत रखते हैं. साथ ही एक अच्छे मार्गदर्शक भी होते हैं. हालांकि ज़्यादा बातचीत करना इन्हें पसंद नहीं आता है, जितनी ज़रूरत होती है, उतनी ही बात करते हैं.
इन्हें अपने कर्मों पर बहुत भरोसा होता है. आम बोलचाल की भाषा में कहें तो ये लोग “कर्मा बिलीवर” होते हैं. दूसरों के लिए हमदर्दी रखना, दूसरों की मदद करना, दूसरों की ख़ुशी में अपनी ख़ुशी ढूंढना इनकी आदत में शामिल होता है.
करियर के लिहाज से, ये लोग ज़्यादातर राजनीति में रुचि रखते हैं चूंकि ये लोग सामाजिक रूप से अधिक सक्रिय रहते हैं तथा समाजसेवा इनका पसंदीदा काम होता है. यही कारण है कि ये लोग सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा उनकी पूरी जानकारी रखते हैं.
स्वभाव से ये लोग बहुत ही सादे और सरल होते हैं. जो भी बात करते हैं, एकदम सीधी और सपाट करते हैं. इनकी बातों में ही ईमानदारी दिख जाती है. छल-कपट इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता है. न ही ये लोग किसी के साथ छल करते हैं और न ही कपटी लोगों से कोई ताल्लुक़ रखते हैं. ग़लती होने पर ये लोग तुरंत स्वीकार लेते हैं और कोशिश करते हैं कि फिर वह ग़लती इनसे दोबारा न हो.