15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Year Ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद

स्लीवलेस ब्लाउज और साड़ी का अनोखा फ्यूजन बना 2024 का सबसे हिट फैशन ट्रेंड, त्योहारों से लेकर पार्टी तक हर जगह बिखेरा जलवा.

Year Ender 2024:  साल 2024 में साड़ी को एक नया और मॉडर्न अंदाज देने का श्रेय स्लीवलेस ब्लाउज को जाता है. इस अनोखे ट्रेंड ने न केवल बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर धूम मचाई, बल्कि आम महिलाओं की भी पहली पसंद बन गया. चाहे पारिवारिक फंक्शन हो या शादी, स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी हर जगह छाई रही. आइए जानते हैं इस साल इस खूबसूरत ट्रेंड की खासियतें.

Sleeveless Blouse With Saree: साड़ी का मॉडर्न टच

Saree
Year ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद

साड़ी हमेशा से भारतीय परंपरा का अभिन्न हिस्सा रही है, लेकिन 2024 में स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे एक मॉडर्न ट्विस्ट मिला. स्लीवलेस डिजाइनों ने साड़ी को और भी ग्रेसफुल और स्टाइलिश बना दिया. महिलाएं इसे खासतौर पर कॉकटेल पार्टियों, शादी के रिसेप्शन और त्योहारों में पहनती नजर आईं.

Also Read: Year Ender 2024: सालभर छाई रही चिकनकारी कुर्ती, अभिनेताओं से लेकर आम लोगों की बनी पहली पसंद

बॉलीवुड ने बनाया ट्रेंड

Saree 3
Year ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी का क्रेज तब बढ़ा जब दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर और सारा अली खान जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने इसे अपने खास इवेंट्स में पहना. रेड कार्पेट लुक्स और प्रमोशनल इवेंट्स में स्लीवलेस ब्लाउज के अनोखे डिजाइन और साड़ी के साथ उनके प्रयोग ने इस ट्रेंड को आम महिलाओं तक पहुंचाया.

Also Read:  Sleeveless Suit Fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन

सोशल मीडिया पर छाया ट्रेंड

Saree 2
Year ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद

2024 में स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही. फैशन इन्फ्लुएंसर्स ने इसके कई लुक्स को पेश किया, जैसे पारंपरिक साड़ी के साथ स्लीक स्लीवलेस ब्लाउज या नेट साड़ी के साथ ग्लैमरस डिजाइन. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर साड़ी के इन मॉडर्न लुक्स को लोगों ने हाथोंहाथ लिया.

Also Read: Aditi Rao Hydari Kundan Earring Style for Wedding: अपनाएं अदिति राव हैदरी के कुंदन इयररिंग्स स्टाइल, बनें खूबसूरती की मिसाल

हर उम्र की महिलाओं की पसंद

Saree 4
Year ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी का आकर्षण हर उम्र की महिलाओं में देखा गया. यंग गर्ल्स इसे वेस्टर्न और एथनिक फ्यूजन के तौर पर पहनती नजर आईं, जबकि बड़ी उम्र की महिलाएं इसे अपने पारंपरिक लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए अपनाती रहीं.

डिजाइन और वैरायटी

साल 2024 में स्लीवलेस ब्लाउज के ढेरों वैरायटी बाजार में छाए रहे. बैकलेस, हाई नेक, और डीप वी-नेक जैसे डिजाइन खास तौर पर लोकप्रिय रहे. इन ब्लाउज डिजाइनों ने महिलाओं को अपनी पसंद के अनुसार स्टाइल करने का मौका दिया.

Also Read: Style Your Saree with High-Neck Sweater: सर्दियों में हाई नेक के साथ स्टाइल करें अपनी साड़ी, दिखें ग्रेसफुल और एलिगेंट

साल का सबसे हिट ट्रेंड

2024 में हर मौके पर स्लीवलेस ब्लाउज और साड़ी का जादू छाया रहा. चाहे त्योहार हों, शादी हो, या ऑफिस पार्टी, यह लुक हर जगह परफेक्ट साबित हुआ. इसके साथ ही, डिजाइनरों ने भी साड़ी के साथ नए-नए स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन पेश कर इसे और खास बना दिया.

साल 2024 ने साड़ी को एक नया आयाम दिया और इसका श्रेय स्लीवलेस ब्लाउज को जाता है. इस ट्रेंड ने न केवल पारंपरिक पहनावे को मॉडर्न लुक दिया, बल्कि इसे हर अवसर के लिए परफेक्ट भी बना दिया. आने वाले सालों में भी यह स्टाइल ट्रेंड में बना रहेगा.

Also Read: Aditi Rao Hydari Minimalistic Sabyasachi Lehenga Look: अदिति राव हैदरी की तरह आप भी चुन सकती हैं सिंपल और मिनिमलिस्टिक लहंगा

Also Read:  Anarkali look: पहनें ये अनारकली सूट, एथनिक लुक में लगाएं चार चांद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें